2009-03-17 18:10:10

चीन आशा करता है कि विभिन्न पक्ष अंतरराष्ट्रीय आपराध अदालत द्वारा सूडान के राष्ट्रपति पर लगाये गये आरोप का अच्छी तरह निपटारा करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 17 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि विभिन्न पक्ष अंतरराष्ट्रीय आपराध अदालत द्वारा सूडानी राष्ट्रपति पर लगाये गये आरोपों का अच्छी तरह निपटारा करेंगे।

हालैंड के हेग में स्थित अंतरराष्ट्रीय आपराध अदालत ने इस महीने की चार तारीख को सूडान के दारफुर क्षेत्र में युद्ध और मनुष्य विरोधी अपराध में लिप्त होने के संदेह की वजह से औपचारिक रुप से सूडान के राष्ट्रपति बशीर की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया। अफ्रीकी संघ और अरब लीग ने अलग-अलग तौर पर वरिष्ठ स्तरीय प्रतिनिधि मंडलों को संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में भेजा और आशा जताई कि वह सुरक्षा परिषद से इस आरोप को एक साल के लिए स्थगित करने की बात करेगा। अंतरराष्ट्रीय आपराध अदालत की रोम संधि की धारा 16 के अनुसार, सुरक्षा परिषद प्रस्ताव के जरिये अंतरराष्ट्रीय आपराध अदालत की जांच व अभियोग को एक साल के लिए स्थगित कर सकती है।

संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री छिन कांग ने कहा कि चीन ने इस मामले को लेकर संबंधित विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क बनाये हुआ है। अनेक देश, खासकर अफ्रीकी संघ, अरब लीग एवं निर्गुट आंदोलन के देशों ने इस निर्णय पर भिन्न भिन्न विचार प्रकट किए हैं। चीन आशा करता है कि अंतरराष्ट्रीय आपराध अदालत और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आदि पक्ष इन देशों के मतों पर पूरा ध्यान देंगे और अच्छी तरह इस समस्या का समाधान करेंगे, ताकि इस से दारफुर शांति प्रक्रिया बाधित न हो । श्री छिन कांग ने कहा कि सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देश होने के नाते, चीन अपनी भूमिका अच्छी तरह अदा करेगा। (श्याओयांग)