2009-03-17 18:04:06

चीन आशा करता है कि कोरियाई नाभिकीय समस्या की छह पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्ष प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता के लिए कार्यवाई करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 17 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या की छह पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्ष प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता के लिए कार्यवाई करेंगे। चीन विभिन्न पक्षों के साथ घनिष्ठ संपर्क बरकरार रखेगा।

श्री छिन कांग ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते समय कहा कि फिलहाल कोरियाई प्रायद्वीप की परिस्थिति अपेक्षाकृत जटिल है और अनिश्चित तत्व बढ़ रहे हैं। चीन इस पर ध्यान दे रहा है। चीन आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष वार्तालाप के जरिये समस्याओं का समाधान करेंगे, संयम रखकर कोरियाई प्रायद्वीप तथा उत्तर पूर्वी एशियाई क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा करेंगे। यह संबंधित विभिन्न पक्षों के कल्याण से मेल खाता है।