2009-03-17 18:01:34

चीन आशा करता है कि पाकिस्तान राजनीतिक स्थिरता बरकरार रखेगा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 17 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि पाकिस्तान राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास बरकरार रखेगा।

पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत के प्रमुख न्यायाधीश चौधरी के पद की बहाली की चर्चा में श्री छिन कांग ने कहा कि पाकिस्तान के मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश होने के नाते, चीन आशा करता है कि पाकिस्तान राजनीतिक स्थिरता एवं आर्थिक विकास बरकरार रखेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का स्थिर विकास न केवल पाकिस्तान के बुनियादी कल्याण से मेल खाता है, बल्कि दक्षिण एशिया यहां तक विश्व की शांति व स्थिरता के लिए भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री गिलानी ने 16 तारीख को टी वी पर भाषण देते हुए श्री चौधरी के सर्वोच्च अदालत के प्रमुख न्यायाधीश के पद की बहाली करने की घोषणा की। श्री चौधरी वर्ष 2007 के नवम्बर माह में पाकिस्तान के भूतपूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ द्वारा आपात स्थिति लागू करते समय बरखास्त किये गये थे। (श्याओयांग)