2009-03-16 12:25:59
तिब्बत की नाम्त्सो झील पर्यटकों के लिए पुनः खुली
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नाम्त्सो झील प्रबंधन विभाग से मिली खबर के अनुसार, समुद्री सतह से 4718 मीटर की ऊंचाई पर स्थित"स्वर्ग झील"के नाम से मशहूर नाम्त्सो झील हाल में पर्यटकों के लिए पुनः खुल गई । गत वर्ष के अंत में मौसम के कारण इस स्थल को अस्थाई तौर पर पर्यटकों के लिए बंद किया गया था।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में तिब्बत की यात्रा करने वाले 99 प्रतिशत पर्यटक ल्हासा का दौरा करते हैं, और नाम्त्सो झील ल्हासा के दौरे में शामिल है ।
तिब्बती भाषा में नाम्त्सो का अर्थ है"स्वर्ग झील", यहां तिब्बती लामा बौद्ध धर्म का पवित्र स्थल है, जिस का क्षेत्रफल 1920 वर्ग किलोमीटर है और विश्व में सब से ऊंचे स्थान पर स्थित नमक की यह झील है । (श्याओ थांग)