2009-03-13 16:52:52

जी.डी.पी. में 8 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त करने के लक्ष्य से चीन का विश्वास व आशा जाहिर है:वन च्या पाओ

चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने 13 तारीख को पेइचिंग में कहा कि इस वर्ष जी.डी.पी. में 8 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त करने का लक्ष्य पेश किया गया है, जो आवश्यकता व संभावना पर ध्यान देकर दिया गया एक सरकारी वचन है। इससे चीन सरकार का विश्वास व आशा जाहिर होता है।

उसी दिन चीन की सर्वोच्च सत्ताधारी संस्था, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक नियमित सम्मेलन पेइचिंग में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के बाद चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने देशी-विदेशी संवाददाताओं से भेंट करते समय उक्त बातें कहीं। इस ध्यानाकर्षक लक्ष्य की चर्चा में वन च्या पाओ ने कहा कि हालांकि इस लक्ष्य को पूरा करना ज़रा मुश्किल है, लेकिन कोशिश करके इसे प्राप्त करने की संभावना है।

वन च्या पाओ ने कहा कि पांच तारीख को दी गयी सरकारी कार्य रिपोर्ट में इस लक्ष्य को साकार करने की संभावना पर प्रकाश डाला गया है। उन्होंने बल देकर कहा कि अब चीन बाजारीकरण व शहरीकरण के तेज़ विकास के दौर में है, और उपभोग के विस्तार व संरचना के अपग्रेड के दौर में भी है। चीन में काफ़ी श्रमिक संसाधन व सुयोग्य व्यक्ति हैं। और चीन का वित्तीय बाजार दस से ज्यादा सालों के सुधार के बाद स्वस्थ व स्थिर है। उन सभी तत्वों ने आर्थिक विकास को मजबूत समर्थन दिया है।(चंद्रिमा)