2009-03-13 16:21:37

अमरीका की नयी सरकार के सत्ता पर आने के बाद चीन व अमरीका के संबंधों में स्थिर निरंतरता है

चीनी विदेश मंत्री यांग च्येई छी हाल में अमरीका की राजकीय यात्रा कर रहे हैं। 12 तारीख को श्री यांग च्येई छी ने अमरीकी रणनीतिक व अंतरराष्ट्रीय मामलात अनुसंधान केंद्र और अमरीका-चीन व्यापार कमेटी द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित एक स्वागत गतिविधि में भाषण देते समय बताया कि अमरीका की नयी सरकार के औपचारिक रुप से पद पर आने के बाद चीन व अमरीका के संबंधों में स्थिर निरंतरता है और उन में कोई बदलाव नहीं आया है । उन्होंने कहा कि चीन व अमरीका के संबंधों के विकास में यह एक नया एतिहासिक मौका है। दोनों देशों को चीन-अमरीका संबंध एक चतुर्मुखी नये सहयोग के स्तर तक उन्नत करने चाहिंए। सुनिये, इस से संबंधित एक रिपोर्ट।

श्री यांग च्येई छी ने अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी के निमंत्रण पर 9 तारीख से अमरीका की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा की। यात्रा के दौरान, उन्होंने क्रमशः अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी, वित्त मंत्री गैइटनर, राष्ट्रीय सुरक्षा मामलात परामर्शदाता जोन्स, राष्ट्रपति ओबामा, उप राष्ट्रपति बिदेन और अफगानिस्तान व पाकिस्तान मामलात के विशेष प्रतिनिधि होलब्रुक से वार्ता की। दोनों पक्षों ने चीन-अमरीका संबंध तथा समान दिलचस्पी वाली अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय समस्याओं पर गहन रुप से रायों का आदान प्रदान किया और अनेक सहमतियां भी प्राप्त कीं।

श्री यांग च्येई छी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अमरीका की नयी सरकार के सत्ता पर आने के बाद चीन व अमरीका के समान प्रयासों के जरिये दोनों देशों के संबंधों में स्थिर निरंतरता है।

दोनों देशों के उच्च स्तरीय विभागों के बीच काम के अच्छे संबंध की स्थापना हुई है। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ और अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने फोन पर बातचीत की और नये काल में चीन-अमरीका संबंध के विकास पर महत्वपूर्ण सहमतियां प्राप्त कीं। अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी की चीन यात्रा सफल रही है, जिस से दोनों की आपसी समझ व सहयोग प्रगाढ़ हुआ है। अनेक बहुपक्षीय व द्विपक्षीय क्षेत्रों में दोनों पक्ष घनिष्ठ संपर्क व समन्वय बरकरार रखेंगे।

12 तारीख को श्री यांग च्येई छी ने वाशिंगटन की मशहूर परामर्श संस्था रणनीति व अंतरराष्ट्रीय समस्या अनुसंधान केंद्र और अमरीका-चीन व्यापारी कमेटी द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित गतिविधि में बोलते हुए बताया कि उन की वर्तमान यात्रा का मकसद अमरीका के साथ चीन व अमरीका के संबंधों के सुन्दर भविष्य की रचना करना है। उन्होंने कहा कि आधे महीने के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ और अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा लंदन में वित्तीय शिखर सम्मेलन के दौरान भेंटवार्ता करेंगे। उन की वर्तमान यात्रा ने श्री हू चिन थाओ और श्री ओबामा के बीच लंदन भेंटवार्ता की तैयारी भी की है।

अमरीका की नयी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह प्रथम फेस टू फेस संपर्क है। दोनों पक्ष इसे बड़ा महत्व देते हैं।मुझे विश्वास है कि दोनों पक्षों के समान प्रयास से वर्तमान भेंटवार्ता अवश्य ही सफल होगी। चीनी राष्ट्रपति हू चिन थाओ ने भी अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा को चीन यात्रा का निमंत्रण दिया है।

श्री यांग च्येई छी ने कहा कि चीन लंदन अंतरराष्ट्रीय वित्तीय शिखर सम्मेलन में सक्रिय उपलब्धियां पाने के लिए अमरीका के साथ समान प्रयास करने को तैयार है। श्री यांग च्येई छी ने वित्तीय संकट का निपटारा करने में चीन द्वारा उठाए गए कदमों का परिचय दिया।उन्होंने कहा,

हालिया प्रमुख बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करने में सहयोग करना है, ताकि विश्व की वित्तीय व आर्थिक स्थिरता की रक्षा की जा सके।कठिन परिस्थिति के सामने चीन व अमरीका को द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का और विस्तार करके मतभेदों का अच्छी तरह निपटारा करना चाहिए।

श्री यांग च्येई छी ने कहा कि अब चीन व अमरीका को भविष्य की रचना करनी चाहिए।दोनों देशों को रणनीतिक ऊंचाई और दीर्घकालीन दृष्टिकोण से प्रस्थान करके द्विपक्षीय देशों के संबंधों की सही दिशा तय करनी चाहिए, घनिष्ठ उच्च स्तरीय आदान-प्रदान व विभिन्न स्तरीय वार्तालाप करना चाहिए, द्विपक्षीय संबंधों को निरंतर मजबूत करना चाहिए, आपसी लाभ वाले सहयोग का सक्रिय विस्तार करना चाहिए और दोनों देशों की जनता के बीच वार्तालाप व आदान-प्रदान को प्रबल रुप से आगे बढ़ाना चाहिए।

अमरीकी भूतपूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा मामलात सहायक , मौजूदा रणनीतिक व अंतरराष्ट्रीय मामलात अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ परामर्शदाता ब्रिजेजिनस्की ने कहा कि अमरीका व चीन के बीच चतुर्मुखी सहयोग का वक्त आ चुका है।

दोनों देशों के संबंधों को चतुर्मुखी सहयोग के स्तर तक उन्नत करने का मौका आ चुका है। चीन व अमरीका का संबंध वित्तीय व आर्थिक क्षेत्र में सीमित नहीं रहना चाहिए, जबकि इस में द्विपक्षीय संबंध ,यहां तक विश्व पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाले जटिल मामलों समेत विस्तृत मुद्दे शामिल होने चाहिंए।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040