2009-03-13 11:28:09

चीन ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करने की तैयारी की है

चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 13 तारीख को पेइचिंग में कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करने में चीन ने लम्बे अरसे से और कठिन तैयारी की है । चीन समय पर अर्थतंत्र को उत्तेजित करने की नयी नीति जारी कर सकता है।

यह बात श्री वन चा पाओ ने 13 तारीख की सुबह पेइचिंग में देश विदेश के पत्रकारों के साथ मुलाकात में कही। उन्होंने कहा कि चीन सरकार ने 40 खरब चीनी य्वान के आर्थिक उत्तेजना प्रस्ताव को जारी किया और आधे वर्ष के प्रयास के बाद चीन ने सिलसिलेवार योजनाएं भी बनायी हैं।

श्री वन चा पाओ ने कहा कि बड़े पैमाने वाली सरकारी पूंजी सब से स्पष्ट , सब से प्रबल व सब से कारगर कदम है। 40 खरब य्वान की पूंजी में कुछ परियोजनाओं की पूरी तैयारी की गयी है। जबकि सरकार द्वारा प्रत्यक्ष रुप में11 खरब 80 अरब य्वान की पूंजी बिलकुल नयी है, जो मुख्यतः नागरिक परियोजनाओं में इस्तेमाल की जाएगी।