आठ दिवसीय 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा वार्षिक पूर्णाधिवेशन 13 तारीख की सुबह पेइचिंग में संपन्न हुआ। चीनी नेता हू चिन थाओ, वू पांग क्वो, वन च्या पाओ और जा छींग लीन आदि ने समापन समारोह में भाग लिया।
सम्मेलन में सरकारी कार्य रिपोर्ट के प्रस्ताव, वर्ष 2008 राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास की योजना की कार्यान्वयन स्थिति एवं वर्ष 2009 राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास की योजना के प्रस्ताव , वर्ष 2008 केंद्रीय व स्थानीय बजट की कार्यान्वयन स्थिति एवं वर्ष 2009 केंद्रीय व स्थानीय बजट के प्रस्ताव, सर्वोच्च जन अदालत कार्य रिपोर्ट के प्रस्ताव एवं सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेट कार्य रिपोर्ट के प्रस्ताव पारित किये गए, सरकारी कार्य रिपोर्ट, वर्ष 2009 चीनी राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास योजना, वर्ष 2009 केंद्रीय बजट, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी की कार्य रिपोर्ट , सर्वोच्च जन अदालत कार्य रिपोर्ट एवं सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेट कार्य रिपोर्ट की पुष्टि की गई।
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष वू पांग क्वो ने समापन समारोह में भाषण दिया।उन्होंने कहा कि सम्मेलन सफल रहा है। प्रतिनिधियों ने उच्च जिम्मेदारी की भावना से संजीदगी से अपना कर्त्तव्य निभाया और सक्रिय सुझाव भी पेश किये।
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वर्तमान वार्षिक पूर्णाधिवेश में देश के विभिन्न स्थलों से आये लगभग 3000 प्रतिनिधियों ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का निपटारा करने, अर्थतंत्र के स्थिर व अपेक्षाकृत तेज़ विकास को आगे बढ़ाने पर पूर्ण रुप से विचार-विमर्श किया।