2009-03-12 18:55:20

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष छ्यांगबा पुनछोग ने कहा कि अगर विकास के जरिये तिब्बत की विभिन्न जातीय जनता के जीवन में निरंतर सुधार आएगा है तो विभाजित शक्ति की कुचेष्टा विफल होगी।

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष छ्यांगबा पुनछोग ने 12 मार्च को पेइचिंग में कहा कि तिब्बती स्वाधीनता व विभाजन विरोधी मूल सवाल तिब्बत के विकास को गति देना है। अगर विकास के जरिये तिब्बत की विभिन्न जातीय जनता के जीवन में निरंतर सुधार आएगा है तो विभाजित शक्ति की कुचेष्टा विफल होगी।

छ्यांगबा पुनछोग ने कहा कि तिब्बत में आर्थिक व सामाजिक विकास की कुंजी किसानों व चरवाहों के जीवन में सुधार लाना और उन की आय बढ़ाना है। तिब्बत की विभिन्न जातीय जनता को विकास के समान अवसर मिलने चाहिएं ताकि तिब्बत की स्थायी शांति की गारंटी की जा सके।(रूपा)