2009-03-12 10:45:33

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का दूसरा 11वां पूर्णाधिवेशन पेइचिंग में संपन्न

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का दूसरा 11वां पूर्णाधिवेशन 12 तारीख की सुबह पेइचिंग में संपन्न हुआ। चीनी नेता हू चिन थाओ, वू पांग क्वो, वन च्या पाओ और जा छींग लीन आदि ने समापन समारोह में भाग लिया।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलिट ब्यूरो के स्थायी सदस्य, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष जा छींग लीन ने समापन समारोह की अध्यक्षता की।श्री जा छींग लीन ने कहा कि वर्तमान सम्मेलन के दौरान, सदस्यों ने अर्थतंत्र के स्थिर व अपेक्षाकृत तेज़ विकास को बरकरार रखने और समाज में सामन्जस्यपूर्ण स्थिरता की रक्षा करने पर सक्रिय रुप से विचार-विमर्श किया और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व सरकार के निर्णय के लिए महत्वपूर्ण आधार प्रस्तुत किया है।

श्री जा छींग लीन ने कहा कि यह वर्ष देश विदेश के वातावरण की महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने और पार्टी व देश के नये विकास को साकार करने का कुंजीभूत वर्ष है। उन्होंने चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन से इस वर्ष के आर्थिक व सामाजिक विकास के विभिन्न लक्ष्यों को साकार करने के लिए सक्रिय योगदान देने की मांग की।

समापन समारोह में मतदान के जरिये चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की स्थायी कमेटी की कार्य रिपोर्ट जारी की गई।