चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आली प्रिफेक्चर के आयुक्त श्री डावा ताशी ने हाल में कहा कि तिब्बत के आली प्रिफेक्चर में 2006 से जन आवास परियोजना शुरू हुई और अब तक यह अच्छी चल रही है। उन्हों ने कहा कि अब तक 8000 से ज्यादा किसान और चरवाह परिवार नए मकान में रह चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार आली में 8000 से ज्यादा परिवार आवास परियोजना से जुड़े किसानों व चरवाहों की कुल संख्या का 80 प्रतिशत बनता है।
श्री डावा ताशी ने कहा कि आली दूरदराज सरहमी क्षेत्र में स्थित है, वहां की भूस्थिति बहुत ऊंची है और पहले स्थानीय किसान और चरवाहे घूमंतू जीवन बिताते थे और तंबू में रहते थे। आवास परियोजना से वे स्थाई आवास में रहने लगे और इस परिवर्तन का बहुत स्वागत करते हैं।
श्री डावा ताशी ने कहा कि स्थाई आवास में रहने में उन्हें तंबू से कहीं अधिक ज्यादा सुविधापूर्ण और आरामदेह महसूस हुआ है । आवासी मकान उच्च स्तर के हैं, खिड़कियों के शीशे विशाल और रोशनीदार है तथा गर्मियों में शीतल और सर्दियों में गर्म होते है । इसलिए स्थानीय लोगों को बहुत पसंद आया है।
श्री डावा ताशी ने कहा कि इस साल के अन्दर आली में शेष 20 प्रतिशत लोगों को जन आवास परियोजना से लाभ मिलेगा। केन्द्र सरकार इस के लिए पांच करोड़ य्वान की राशि लगाएगी।
वर्तमान में आवास परियोजनाओं के चलते तिब्बत में एक लाख 70 हजार परिवारों के आठ लाख 60 हजार लोग नए और सुविधापूर्ण मकान में रह चुके हैं और 2010 तक सभी किसान और चरवाहे नए मकान में रहेंगे।