चीनी उप विदेश मंत्री वू डा वेइ ने 10 मार्च को हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन सरकार ने जिम्मेदाराना रूख अपना कर आर्थिक मंदी के मुकाबले के लिये अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में सकारात्मक रुप से भाग लिया है और सहयोग क्षेत्र का विस्तार भी किया है। उन्होंने कहा
आर्थिक संकट का सामना करने और विश्व अर्थतंत्र की बहाली के लिये चीन सरकार ने जिम्मेदार रूख अपनाया है। पहला, हमें भीतरी मामलों का अच्छी तरह निपटारा करना चाहिये, जो विश्व के अर्थतंत्र की बहाली के लिये बड़ा योगदान है। दूसरा, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में सकारात्मक भाग लिया जाएगा। हम ने एशियान व विश्व के विभिन्न देशों के साथ सहयोग किया है।(रूपा)