2009-03-11 14:34:40

चीनी बास्किटबाल लीग में बहुत पूर्व एन बी ए खिलाडी शामिल हैं

2008--2009 चीनी बास्किटबाल लीग यानी सी बी ए अभूतपूर्व लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है ।पहले की तुलना में स्टेडियम जाकर मैच देखने वाले बास्किटबाल प्रेमियों की संख्या तेजी से बढ रही है ।इस का एक मुख्य कारण है कि अमरीकी बास्किटबाल लीग के बहुत ही खिलाडी चीनी बास्किटबाल लीग में शामिल हुए हैं ,जिस से मैच की प्रतिस्परद्धा अधिक तीव्र हो गयी और मैच अधिक आकर्षक दिखायी देते हैं ।

इधर कुछ सालों में चीनी बास्किटबाल लीग पेशेवर लीग के रास्ते पर बढती रही ।अंतरराष्ट्रीय बास्किटबाल प्रतियोगिताओं में यो मिंग व यी चैन ल्यांग जैसे कुछ उच्च स्तर वाले चीनी खिलाडियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा ।इस तरह चीनी बास्किटबाल लीग का नाम भी धीरे धीरे बडा हो गया । उस ने बहुत ऊंचे स्तर वाले विदेशी खिलाडी अपने पास खींच लिये ।उदाहरण के लिए स्मश पार्कर ,बोंजि वेल्स व किर्क सिंदर और इत्यादि ।पहले चीनी दर्शक सिर्फ टी वी पर इन खिलाडियों को देख सकते थे । पर आज वे अपने शहर में उन मशहूर खिलाडियों की प्रतियोगिताएं देख सकते हैं ।

चालू सत्र में चीनी बास्किटबाल लीग में सब से मशहूर विदेशी खिलाडी एन बी ए की हाउटन राकेट टीम के पूर्व फार्वर्ड बोंजि वेल्स है ।जब वे विश्वविद्यालय में पढते थे , तो एक बास्किटबाल स्टार बन गये थे ।1.96 मीटर लंबे बोंजि वेल्स अनेक साल तक एन बी ए में बास्किटबाल खेले और कई रिकार्ड भी कायम किये थे। पर इधर दो सालों में उन का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा ।पूर्व हाउस्टन राकेट टीम के साथी यो मिंग के सुझाव से उन्होंने चीन में तकदीर लडने का फैसला किया ।इस पुरानी व रहस्यमय भूमि पर वेल्स का फार्म जल्दी से बहाल हुआ ।उन्होंने बताया कि उसे फिर सूपर स्टार की महसूसी प्राप्त हुई ।वेल्स अब उत्तर चीन की शानशी टीम के स्तंभ हैं ।उन्होंने पहले चार मैचों में हर मैच कम से कम 41 अंक प्राप्त किये ।पर शानशी टीम की समग्र शक्ति मजबूत नहीं है ,इसलिए वह कभी जीतती है और कभी हारती है ।इस स्थिति की चर्चा करते हुए वेल्स ने कहा कि टीम के स्तंभ खिलाडी के नाते उन को अपनी जिम्मेदारी उठानी चाहिए ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,मुझे और अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था ।साथी बाल पास करने के वक्त और तेज होना चाहिए था।सब से उचित मौके पर उन को पास करना और टीम की जीत के लिए पूरी कोशिश करना मेरा कर्तव्य है ।मैं और कोशिश करूंगा ।

दक्षिण पूर्वी चीन के च च्यांग प्रांत की बास्किटबाल टीम के खिलाडी किर्क सिंदर भी पूर्व एन बी ए खिलाडी हैं ।चीनी बास्किटबाल लीग की पिछली सत्र में सिंडर ने हर मैच में औसतन 31.1 अंक और 10 रिबाउंड प्राप्त किये ।सी बी ए में उन की तकनीक सब से संपूर्ण है मानी जाती है ।वास्तव में सिंदर को एन बी ए में मौका न मिलने के बाद चीन आना पडा ।उन्होंने एन बी ए में अपना बास्किटबाल पेशा जारी रखने के लिए बडी कोशिश की थी ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,आप को पता होगा कि मैं एन बी ए की नयी सत्र के लिए तैयारी करता रहा ।पिछली समर में मैं ने बडी कोशिश की ।पर मैं विफल हुआ और बाद में सी बी ए में शामिल हुआ । मैं ने सोचा था कि अगर बास्किटबाल खेलने का मौका है ,तो मुझे उसे पकडना चाहिए ।इसलिए चीन आने के बाद मैं सी बी ए की मांग के मुताबिक बास्किटबाल खेलता हूं ।

सिंदर बहुत व्यावहारिक है ।उन्होंने कभी तकदीर के अन्याय पर शिकायत नहीं की ।वे संजीदगी से हर मैच खेलते हैं और सी बी ए के मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं ।

पूर्व एन बी ए खिलाडी दोनेल हार्वे अब पूर्वी चीन के च्यांग सू प्रांत बास्किटबाल टीम में खेलते हैं ।विश्वविद्यालय में स्नातक होने के बाद हार्वे ने एन बी ए की कई सत्रों में बास्किटबाल खेला ।वे दालास मेवरिक्स ,देंवर नजिस व फीनिक्स संस में शामिल हुए थे ।पर वे टीम की टाप प्लेयर की पंक्ति में कभी शामिल नहीं हुए ।चीन आने के बाद उन ने अपना उचित स्थान पाया ।हर मैच वे लगभग 30 अंक और 15 रिबाउंड प्राप्त करते हैं ।च्यांग सू प्रांत के बास्किटबाल प्रेमियों के दिल में हार्वे नंबर एक स्टार हैं । हार्वे और चीनी राष्ट्रीय टीम के सदस्य हू श्ये फंग के नेतृत्व में च्यांग सू टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और लीग की वरीयता क्रम में पहले चार स्थानों में बनी रहती है । टीम के प्रदर्शन की चर्चा करते हुए उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया, हमारा प्रदर्शन कभी शानदार है ,कभी संतोषजनक नहीं है । मुझे लगता है कि मैं सिर्फ अपना कर्तव्य कर रहा हूं और टीम के स्तंभ का स्तर नहीं पहुंचा हूं ।हू श्वये फंग और च्यांग चंग छाइ हमारी टीम के सच्चे स्तंभ है ही ।

उपरोक्त तीन खिलाडियों के अलावा पार्कर ,जोंस जैसे पूर्व एन बी ए खिलाडी चीन में अपने बास्किटबाल जीवन का आनंद भी उठा रहे हैं ।अवश्य चीनी बास्किटबाल टीमों ने इन खिलाडियों के निर्यात के लिए बडा खर्च किया है । च च्यांग टीम के खिलाडी सिंदर का मासिक वेतन बावन हजार अमरीकी डालर है ,जिस में मैच जीतने का बानस शामिल नही है ।ध्यान रहे दसके साल से पहले च च्यांग टीम के विदेशी खिलाडी का मासिक वेतन सिर्फ पाच सौ अमरीकी डालर के पास है ।चीनी बास्किटबाल लीग में विदेशी खिलाडियों का शामिल होने से चीनी खिलाडी एक तरफ प्रतिस्पद्धा का दबाव महसूस कर रहे हैं ,दूसरी तरफ उन को उच्च स्तर वाले खिलाडियों के साथ मैच खेलने का मौका भी मिला ।चीनी खिलाडी अपनी टीम के विदेशी साथियों से बहुत सीखते हैं और अपने पेशेवर गुणवत्ता उन्तन कर सकते हैं ।यह चीनी बास्किटबाल के विकास के हित में है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040