2009-03-11 10:56:09

चीन में विदेशी व्यक्तियों ने चीन के अर्थतंत्र के भविष्य पर विश्वास प्रकट किया

चीन के दोनों सम्मेलनों पर चीन में स्थित विदेशी व्यक्तियों का ध्यान गया है, संवाददाताओं से बात करते समय उन्होंने कहा कि चीन के विकास का भविष्य आशावादी होगा और विश्व चीन की भूमिका की प्रतीक्षा कर रहा है।

पेइचिंग स्थित जनवादी कोरियाई परिश्रम पार्टी के रोडोन्ग सिन्मून समाचार पत्र के संवाददाता ने कहा कि चीन के विकास का भविष्य अच्छा होगा। यह साल जनवादी कोरिया-चीन मैत्रीपूर्ण वर्ष है, रोडोन्ग सिन्मून समाचार पत्र चीन की प्रगति व दोनों देशों की जनता के बीच की मित्रता का परिचय दे रहा है। पेइचिंग में स्थित वियतनाम समाचार एजेंसी के संवाददाता ने कहा कि चीन के दोनों सम्मेलनों में गांव व किसानों की समस्याओं पर ध्यान दिया गया है, ग्रामीण विकास में चीन द्वारा उठाया गया कदम वियतनाम के लिए भी लाभकारी है।

विश्व बैंक के चीन व मंगोलिया देश ब्यूरो के प्रधान डू डा वेई ने कहा कि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए चीन सरकार ने दृढ़ कदम उठाए हैं। उन का मानना है कि चीनी अर्थ का तेज़ विकास विश्व अर्थ को बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका अदा करेगा।

चीनी अमेरिका व्यापार संघ ने 10 तारीख को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि हाल में विश्व की निवेश योजना में बहुत कारोबारों ने चीन में निवेश को पहले स्थान पर रखा है। चीनी यूरोपीय संघ व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष एवं चीन में स्थित टोटोल ग्रुप के महाप्रतिनिधि बोसेसन ने कहा कि चीन का अपने विकास पर कायम रहना विश्व के लिए योगदान है।(होवेइ)