चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 10 तारीख को कहा कि सुधार व खुलेपन की नीति आधुनिक चीन की किस्मत तय करना का कुंजीभूत विकल्प है और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करने का शक्तिशाली हथियार भी ।उन्होंने कहा कि कठिन वक्त में सुधार व खुलेपन पर कायम रहना बहुत महत्वपूर्ण है।
वन चा पाओ ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन के दौरान भीतरी मंगोलियाई प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक में भाग लेते समय कहा कि सुधार के जरिए चीन की वस्तुगत स्थिति से मेल खाने वाले विकास के रास्ते व नमूने को निरंतर सुधारा जाना चाहिए ताकि विकास के लिए मजबूत शक्ति व व्यवस्थित गारंटी प्रदान की जाए ।इस के अलावा चीन को खुले द्वार के विस्तार से अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग व प्रतिस्पर्द्धा में अपनी बढत स्थापित करनी चाहिए।