2009-03-10 18:16:55

तिब्बत के नगारी हवाई अड्डे से प्रत्यक्ष उड़ान 2011 में औपचारिक रूप से शुरु होगी

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नगारी क्षेत्र के उपसचिव डावा थाशी ने 10 मार्च को कहा कि नगारी हवाई अड्डे का निर्माण सुभीते से चल रहा है और वहां से प्रत्यक्ष उडान 2011 को औपचारिक रूप से शुरु होगी।

डावा थाशी ने कहा कि 2007 में नगारी हवाई अड्डे का निर्माण शुरू हुआ था और अब सुभीते से चल रहा है। 2008 के अंत तक नगारी हवाई-अड्डे की कर्मचारी इमारत व आधारभूत संस्थापनों का निर्माण पूरा हो चुका है। योजनानुसार हवाई अड्डे के निर्माण के बाद नगारी से लाह्सा, छंग तु और सिन्चांग के लिए उड़ान भरी जा सकेगी।(रूपा)