चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष छिआंगबा पुनकोग ने 10 तारीख को पेइचिंग में बताया कि पिछले कई दशकों में दलाई गुट केंद्रीय सरकार और तिब्बती स्वायत्त प्रदेश सरकार को निरंतर कलंकित करता रहा है और निराधार आरोप लगाता रहा है । पर समय और तथ्य दलाई गुट के झूठों का भंडाफोड करेगा ।
छिआंगबा पुनकोग ने कहा कि पिछले साल 14 मार्च को ल्हासा में हिंसा घटना होने के बाद दलाई गुट ने हम पर बहुत से लोगों को मार डालने का आरोप लगाया और तिब्बती नया साल मनाने से इंकार करने का हंगामा रचा ।यह उस की पुरानी कुचेष्टा है ।ल्हासा हिंसक घटना के निपटारे में सशस्त्र पुलिस बल व पुलिस ने बडा संयम रखा ।मुठभेड को समाप्त करने के लिए कुल 953 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था ।इन में से सिर्फ 76 व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी सुनवाई की गयी । बाकी लोगों को चेतावनी दे कर रिहा कर दिया गया ।
छिआंगबा पुनकोग ने कहा कि दलाई गुट का कहना है कि केंद्रीय सरकार व तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने दस लाख से अधिक तिब्बतियों को मार डाला ।पर तथ्य यही है कि पिछले पचास सालों में तिब्बत की कुल जनसंख्या दस लाख बीस हजार से बढकर 28 लाख 70 हजार जा पहुंची है ,जो पिछली कई सदियों में सब से तेजी से बढी है।