2009-03-10 17:19:33

चीन की रोज़गार स्थिति आरंभिक तौर पर सुधर गयी है

चीनी मानव संसाधन व समाज कल्याण मंत्रालय के मंत्री ईन वेइ मिन ने दस तारीख को कहा कि चीन की रोज़गार स्थिति आरंभिक तौर पर सुधर गयी है। इस वर्ष की जनवरी व फ़रवरी में चीनी शहरों व कस्बों में नये श्रमिकों की संख्या में कमी आने के बाद फिर बढ़ने का झुकाव मौजूद है।

ईन वेइ मिन ने 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन की न्यूज़ ब्रीफ़िंग में कहा कि संबंधित नीति के समर्थन से इस वर्ष की जनवरी व फ़रवरी में चीनी शहरों व कस्बों में नये श्रमिकों की संख्या क्रमशः 6 लाख 90 हजार और 9 लाख 30 हजार है, जो पिछले वर्ष के नवंबर व दिसंबर की अपेक्षा स्पष्ट रूप से बढ़ी है ।

ईन वेइ मिन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के कुप्रभाव से चीन की आर्थिक वृद्धि धीमी हो गयी है। शहरों व कस्बों में नये श्रमिकों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है। वर्तमान में रोज़गार की स्थिति बहुत गंभीर है।(चंद्रिमा)