2009-03-10 16:54:40

चीन व्यापारिक संरक्षणवाद का विरोध करता है

चीनी वाणिज्य मंत्री छेन डेइ मिंग ने 10 मार्च को पेइचिंग में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक पूर्णाधिवेशन के संवाददाता सम्मेलन में दोहराया कि चीन व्यापारिक संरक्षणवाद का दृढ़ विरोध करता है और दोहा वार्ता की प्रक्रिया आगे बढाने को तैयार है।

छेन डेइ मिंग ने कहा कि वित्तीय व आर्थिक मंदी की विशेष स्थिति में विशेष काल में एक देश व्यापार संरक्षण कर सकता है। चीन ऐसे व्यापारिक संरक्षणवाद का विरोध करता है जो विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन है।

छेन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और बहुदेशीय नियमों से विश्व व्यापार का विकास बढ़ाया जाना चाहिये। दोहा वार्ता न्यायपूर्ण रूप से बढ़ायी जानी चाहिये ताकि अर्थतंत्र बहाल हो सके।(रूपा)