2009-03-10 16:46:18

चीनी उद्योग से सकारात्मक संकेत आ रहे है ,पर सब से कठिन दौर में

चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्री ली यी चोंग ने दस तारीख को पेइचिंग में बताया कि चीनी उद्योग से सकारात्मक संकेत आ रहे है ,पर वह सब से कठिन दौर में है । ऐसा नहीं कहा जा सकता कि चीनी उद्योग ठीक हो गया है ।

ली यी चोंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान में चीनी उद्योग की बिजली उपभोग में गिरावट कम हो रही है ।इस्पात का उत्पादन बहाल हो रहा है ।सीमेंट का उत्पादन पिछले महीने से 17 प्रतिशत बढा है । गाडियों का मासिक उत्पादन पिछली जुलाई के स्तर पर बहाल हो गया है ।ये सभी सकारात्मक संकेत हैं ।

इस के साथ ली यी चोंग ने यह भी कहा कि चीनी उद्योग फिर भी सब से कठिन दौर से गुज़र रहा है । कहा नहीं जा सकता कि वह ठीक हो गया है । सब से पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट समाप्त नहीं हुआ है ,जिस से चीन पर अधिकाधिक प्रभाव पड रहा है और चीन का आयात-निर्यात गंभीर है । दूसरा ,चीन के कुछ व्यवसायों में बाजार की मांग से ज्यादा उत्पादन क्षमता मौजदू है ।ये चीनी उद्योग के सामने दो प्रमुख चुनौतियां हैं ।