2009-03-10 11:18:56

चीनी वाणिज्य मंत्री ने कहा कि आगामी कई महीनों में चीनी विदेशी व्यापार की परिस्थिति गंभीर रहेगी

चीनी वाणिज्य मंत्री श्री छन दे मिंग ने 10 तारीख को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आगामी कई महीनों में चीनी विदेशी व्यापार की परिस्थिति गंभीर रहेगी।

आंकड़ों से जाहिर है कि गत वर्ष के नवम्बर माह से चीनी विदेशी व्यापार के आयात-निर्यात में गिरावट आयी है। इस वर्ष के जनवरी माह में लगभग 30 प्रतिशत की कटौती आयी थी। कस्टम के प्रारंभिक विश्लेषण के अनुसार, फरवरी माह में भी संभवतः गिरावट आएगी।

श्री छन दे मिंग ने कहा कि चूंकि विश्व के अर्थतंत्र में गिरावट आ रही है, अमरीका के वित्तीय क्षेत्र में अनेक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है, युरोप में भी वित्तीय समस्या गंभीर है, इसलिए, अनुमान है कि आइंदे कई महीनों में चीन में विदेशी व्यापार की परिस्थिति गंभीर रहेगी।

श्री छन दे मिंग ने कहा कि विदेशी व्यापार में गिरावट का सामना करने के लिए चीन ने कर वसूली और पूंजी इकट्ठी करने आदि के क्षेत्रों में कदम उठाये हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व विदेशी व्यापार की परिस्थिति में मंदी आने की समस्या का समाधान करने के लिए सारे समाज का ध्यान इस ओर जाना बहुत महत्वपूर्ण है।हमें एक साथ व्यापारिक संरक्षणवाद का विरोध करना चाहिए।