9 मार्च को चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक पूर्णाधिवेशन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की बैठक में भाग लेते समय बलपूर्वक कहा कि तिब्बत को तिब्बत के बारे में केंद्रीय सरकार द्वारा उठाये गयीं सिलसिलेवार नीतियों व कदमों को अमल में लाना चाहिए और विकास व स्थिरता को प्राथमिकता देनी चाहिये ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा व तिब्बत में सामाजिक स्थिरता तथा विभिन्न जातियों की जनता का जीवन स्तर निरंतर बढ़ाने की गारंटी की जा सके।
हू चिन थाओ ने जोर देते हुए कहा कि तिब्बत को चीनी विशेषता वाले विकास रास्ते पर चलना और विभिन्न जातीय जनता को सुधार व खुलेपन की सफलता मिलने के लिये जन जीवन सुधारना तथा राष्ट्रीय एकता की रक्षा करनी चाहिये।(रूपा)