2009-03-09 18:40:55

चीनी प्रधान मंत्री ने निजी अर्थव्यवस्था के लिए न्यायपूर्ण प्रतिस्पर्द्धा का वातावरण बनाने पर जोर दिया

चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 9 तारीख को निजी अर्थव्यवस्था के लिए न्यायपूर्ण प्रतिस्पर्द्धा का वातावरण बनाने पर जोर दिया है ।

उन्होंने कहा कि निजी अर्थव्यवस्था चीनी समाजवादी बाजार अर्थतंत्र का महत्वपूर्ण भाग है । अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का निपटारा निजी अर्थव्यवस्था की अहम भूमिका से अलग नहीं हो सकता ।चाहे राजकीय उद्यम होया निजी उद्यम ,जो आर्थिक वृद्धि व रोजगार के लिए लाभदायक है ,हमें उस का समर्थन करना चाहिए।वर्तमान में मध्य व लघु उद्यमों में पूंजी की कमी की समस्या को दूर किया जाना चाहिए ।