चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की वित्त व अर्थतंत्र समिति के उपनिदेशक को छांग ने 9 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा चीन सरकार द्वारा आर्थिक विकास को बढाने के लिए प्रस्तुत चालीस खरब य्वान की योजना की निगरानी को मजबूत करेगी ।
उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास को बढावा देने के लिए प्रस्तुत चालीस खरब य्वान की पूंजी योजना एक ध्यानाकर्षक मुद्दा है ।चालीस खरब य्वान के इस्तेमाल की निगरानी को मजबूत करना राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के निगरानी कार्य का एक महत्वपूर्ण पहलू है ।
को छांग ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की निगरानी सरकारी पूंजी निवेश पर केंद्रित रहेगी ।बजट बनाते समय राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा बजट में शामिल होने वाली सार्वजनिक परियोजनाओं की जांच करेगी कि ये योजनाएं आर्थिक व सामाजिक विकास की ज़रूरत और जनता की इच्छा के अनुरूप हैं या नहीं ।इस के साथ चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा लेखा परीक्षण को भी मजबूत करेगी ।