2009-03-09 18:13:53

फ्रांसिसी वृद्ध ले बलेईनवॉख्स

शन लुंग मोटर गाड़ी कंपनी फ्रांसिसी प्युगेइओट सिट्रोन कंपनी और चीनी तंग फंग मोटर गाड़ी कंपनी के संयुक्त पूंजी से गठित एक बड़ी मोटर गाड़ी उत्पादन कंपनी है, और चीन में फ्रांस की सब से बड़ी पूंजी निवेश की परियोजना भी है। इस कंपनी द्वारा उत्पादित फूखांग, बिगासो और सेईना आदि ब्राडों की मोटर गाड़ियां चीनी लोगों में बहुत लोकप्रिय हैं। इसी परियोजना की वजह से एक के बाद एक फ्रांसिसी उद्योगपति चीन में पूंजी निवेश करने आयीं । आज के इस जीवन और समाज कार्यक्रम में हम आप लोगों को इन में से एक का परिचय देंगे, जिन का नाम ले बलेईनवॉख्स है।

श्री ले बलेईनवॉख्स शन लुंग मोटर गाड़ी कंपनी द्वारा चीन के हू पेई प्रांत की राजधानी वू हेन शहर स्थित मोटर गाड़ी की एक कारखाना के फ्रांसिसी मैनेजर हैं। 11 वर्षों से पहले, शन लुंग मोटर गाड़ी कंपनी के गठन के वक्त, चुंकि चीन बहुत सुदूर है, अनेक फ्रांसिसी चीन में काम करना नहीं चाहते थे। जबकि श्री ले बलेईनवॉख्स स्वेच्छा से आवेदन पत्र देकर चीन में काम करने आये।उन्हें वू हेन शहर से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित श्यांग फेन कारखाना में मैनेजर नियुक्त किया गया।

श्री ले बलेईनवॉख्स को साफ साफ याद है कि उस वक्त श्यांग फेन की कारखाना केवल एक खुली मैदान थी, जिस पर कुछ भी नहीं था। कारखाने में केवल 60 कर्मचारी थे, और वे ही एकमात्र फ्रांसिसी थे। इस के बाद के तीन वर्षों में श्री ले बलेईनवॉख्स ने कारखाने के कर्मचारियों के साथ विभिन्न कठिनाइयों को दूर करके श्यांग फेन कारखाना में भारी परिवर्तन लाये। कारखाना में कर्मचारियों की संख्या भी पहले की 60 से विकसित होकर अब की 1000 से ज्यादा तक पहुंच गयी है। अब इस कारखाना में शन लुंग कंपनी की जरुरत में सभी मोटर गाड़ी के जैनेरेटरों का उत्पादन किया जा सकता है।

पहले श्री ले बलेईनवॉख्स की नजर में चीन एक सुदूर व रहस्यमय पूर्वी देश था। इन तीन वर्षों में उन्हें खुद ही चीन में आये विकास व परिवर्तन को महसूस करने का अनुभव प्राप्त हुआ है। उन के अनुसार, मेरा विचार है कि चीन एक तेज़ी से विकसित होने वाला देश है। इधर के वर्षों में चीन में भारी परिवर्तन आये हैं। मिसाल के लिए, चीन में रास्ते विस्तृत किये जाए हैं, चीन में अनेक एक्सप्रेस सड़कों का निर्माण किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों की कारोबारों का तेज़ विकास होता रहता है। निसंदेह, मोटर गाड़ियों के निर्माण में चीन का विकास भी बहुत तेज़ है।

वर्ष 1998 में श्री ले बलेईनवॉख्स का कार्यकाल समाप्त हुआ। कंपनी की नियम के अनुसार, श्री ले बलेईनवॉख्स को फ्रांस वापस लौटना था। लेकिन, श्री ले बलेईनवॉख्स और उन की पत्नी तथा तीन बेटे चीन नहीं छोड़ना चाहते थे। उसी वक्त, वे रोज सड़क पर जाकर चीजें खरीदते थे और अनेक चीनी स्टाइल वाले फर्नीचरों व हस्तशिल्पों को खरीदा। उन्होंने ये सभी चीज़ों को फ्रांस वापस ले गये।

हालांकि श्री ले बलेईनवॉख्स फ्रांस में वापस लौटे, फिर भी उन का दिल चीन में ही था।रोज वे चीन से संबंधित समाचारों पर ध्यान देते रहते थे। चीन के विकास को देखते, विशेषकर अपने कार्यरत शन लुंग मोटर गाड़ी के विकास को देखकर हुए, उन्हें बहुत खुशी हुई थी।शन लुंग कंपनी द्वारा उत्पादित मोटर गाड़ी के चीन में दिन ब दिन लोकप्रिय होने को देखकर, फ्रांसिसी लोग काफी उत्साहित होकर चीन में काम करना चाहते थे। लेकिन, कंपनी की नियम के अनुसार, हर एक कर्मचारी को केवल एक ही बार चीन में काम करने का मौका मिल सकेगा।

शायद श्री ले बलेईनवॉख्स की सदिच्छा ने अपने नेता को प्रभावित किया, वर्ष 2005 में उन्हें फिर एक बार चीन में काम करने का मौका दिया गया।

इस वर्ष के मई माह में, श्री ले बलेईनवॉख्स को वू हेन मोटर गाड़ी कारखाना का मैनेजर नियुक्त किया गया। 10 वर्षों से पहले की तुलना में, अब उन के कंधे पर और ज्यादा बोझ आ गया है। अब चीन के मोटर गाड़ी बाजार में विश्व की विभिन्न मशहूर मोटर गाड़ी कंपनियां इकट्ठी हुई हैं। प्रतिस्पर्द्धा बहुत तीव्र है। प्रतिस्पर्द्धा में विजय पाने के लिए अब श्री ले बलेईनवॉख्स और मेहनत से काम करते हैं। रोज सुबह आठ बजे सुबह की बैठक के बाद वे अकसर कारखाने के एक एक वर्कशॉप का निरीक्षण दौरा करते हैं।

चीनी उपभोक्ताओं के निरंतर उन्नति होने वाली उपभोक्ता की मांग को पूरा करने के लिए, कारखाने में निरंतर नये किस्मों वाली मोटर गाड़ियां उत्पादित की जाने की जरुरत है। यह श्री ले बलेईनवॉख्स के लिए इस बात का द्योतक है कि उन पर जिम्मेदारियों की बोझ और बड़ी गयी है। लेकिन, श्री ले बलेईनवॉख्स एक आशावान आदमी हैं, और वे हर वक्त चुनौतियों का सामना करने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा, एक नयी चीज , नया व्यवसाय या एक नयी किस्म वाली मोटर गाड़ी की सृजना करना मेरे लिए एक प्रेरणा है। यहां मैं अपने चीनी कर्मचारियों के साथ मिलकर नयी नयी किस्में वाली मोटर गाड़ियों का उत्पादन करता रहता हूं, और ये गाड़ियां व्यापक चीनी नागरिकों की पसंदीदा गाड़ियां बनती हैं। मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं।

चीनी लोगों की नजर में फ्रांसिसी आदमी बहुत रोमेन्टिक हैं, लेकिन, श्री ले बलेईनवॉख्स की चीनी अनुवादक वांग फांग की नजर में यह फ्रांसिसी बहुत संजीदगी हैं। इतना ही नहीं, वे अक्सर चीनी कर्मचारियों के काम को मान्यता भी देते हैं। वांग फांग के अनुसार, मैं श्री ले बलेईनवॉख्स के लिए अनुवादन और सचिव का काम करती हूं, और मेरे काम में अवश्य ही कुछ छोटी सी छोटी गलतियां मौजूद होती हैं। लेकिन, वे अकसर मुझे माफ करते हैं। आम तौर पर वे मुझे साफ साफ बताते हैं कि मैं गलत हूं, फिर भी वे मेरी निंदा नहीं करते हैं। मैं भी अकसर उन से हंसी मजाक करती हूं। मैंने कहा कि जब आप प्रथम बार चीन आये, तो बहुत सुन्दर थे। उन्होंने पूछा कि आज मैं सुन्दर नहीं हूं, तो मैंने कहा कि आज भी सुन्दर हैं, किन्तु पहले की तुलना में आप के पेट बड़ा हो गया और बहुत प्यारा दिखता हैं ।

फुरसत के समय, श्री ले बलेईनवॉख्स भी कर्मचारियों के साथ हंसी मजाक करना पसंद करते हैं। उन्हें मजदूरों के साथ ताश खेलने का शौक भी है। कारखाना के कर्मचारी उन्हें पसंद करते हैं। कर्मचारी वांग थुंग ने उन की प्रशंसा करते हुए कहा, कठिनाइयों के सामने वे बहुत शांत दिखाई देते हैं। हमें लगता है कि उन्हें एक अच्छे के सारेगुण के नेता हैं। उन के नेतृत्व में हम और महनत से काम करना चाहते हैं। वे कोमल हैं और जिम्मेदाराना भी हैं।

चुंकि श्री ले बलेईनवॉख्स मेल से कारखाना के कर्मचारियों के साथ रहते हैं, इसलिए, लोग उन्हें लाओ ल पुकारते हैं। श्री ले बलेईनवॉख्स यह नाम पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि यह नाम उन्हें बहुत स्नेहपूर्ण लगता है। उन के अनुसार, इसी तरह का पुकारना अपेक्षाकृत मैत्रीपूर्ण व स्नेहपूर्ण है। लेकिन, मुझे लगता है कि मैं इतना वृद्ध नहीं हूं।

चीन में लाओ ल का जीवन बहुत रंग बिरंगा है। हर हफ्ते के अंत में वे अकसर अपनी पत्नी के साथ चीनी परम्परागत फर्नीचर बाजार जाते हैं। उन्होंने कहा, मुझे पता लगाया कि चीन में अनेक लकड़ी कला फ्रांस से भिन्न है। अनेक चीजें फ्रांस में नहीं दिखायी जा सकती हैं। मैं भी कुछ विशेष हस्तशिल्पों को बहुत पसंद करता हूं। मेरे विचार में ये सब चीनी संस्कृति का एक भाग है।

अब शन लुंग मोटर गाड़ी में कार्यरत फ्रांसिसी विशेषज्ञों व इंजीनीयरों की संख्या 100 से ज्यादा हैं। श्री ले बलेईनवॉख्स की ही तरह, चीन में काम करने से न केवल उन की विश्व की श्रेष्ठ मोटर गाड़ियों का निर्माण करने की सपना को साकार किया जाता है, बल्कि चीन के प्रति उन की समझ व भावना को गहरा किया गया है।