2009-03-09 16:37:52

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा सामाजिक क्षेत्र में कानून निर्माण को मजबूत करेगी

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष वू पान क्वो ने 9 तारीख को कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि चालू साल में सामाजिक क्षेत्र में कानून मजबूत किए जाएंगे और आर्थिक ,राजनीतिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों से संबंधित कानून सुधारे जाएंगे ।

वू पान क्वो ने कहा कि चालू साल में चीन मुख्त तौर पर सामाजिक बीमा कानून ,सामाजिक राहत कानून ,अधिकारों के उल्लंघन की जिम्मेदारी कानून ,प्रशासनिक इंफोस्मेंट कानून बनाएगा और राजकीय मुआवजा कानून ,राजकीय गोपनीयता कानून व चुनाव कानून का सुधार करेगा ।

वू पान क्वो ने बल देकर कहा कि चीनी विशेषता वाली कानूनी व्यवस्था का विकास पश्चिमी कानून व्यवस्था के प्रयोग में नहीं लाया जाना चाहिए ।वह वस्तुगत स्थिति के अनुरूप होना चाहिए और निरंतर सुधारा जाना चाहिए ।