2009-03-09 10:35:02

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा जनता से संबंधित समस्याओं की निगरानी को मजबूत करेगी

 

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष वू पांग क्वो ने 9 तारीख को एक कार्य रिपोर्ट देते समय बताया कि इस वर्ष चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा जनता से संबंधित समस्याओं की निगरानी को मजबूत करेगी और जन जीवन को सुनिश्चित करने , उस में सुधार करने और समाज में सामन्जस्य व स्थिरता को आगे बढ़ाने को मजबूत करेगी।

श्री वू पांग क्वो ने कहा कि जनता के जीवन से संबंधित समस्याओं का समाधान करने की दिशा में आगे बढ़ना वर्ष 2008 में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रमुख कार्यों में से एक है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा इस वर्ष चीनी राज्य परिषद द्वारा ग्रामीण सामाजिक गारंटी व्यवस्था का निर्माण, रोजगार को आगे बढ़ाना, वन छ्वान भूकंप के बाद पुनः निर्माण कार्य संबंधित विशेष कार्य रिपोर्टों को सुनने के साथ-साथ सर्वोच्च जन अदालत और सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेट की रिपोर्टों को भी सुनेगी।