2009-03-09 10:21:50

चीन तिब्बत के सीमांत क्षेत्र में अपराधी कार्यवाइयों पर दृढ़ प्रहार करेगा

 

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि, चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय की सीमांत रक्षा ब्यूरो के जिम्मेदार श्री फू होंग य्वू ने 9 तारीख को कहा कि चीन तिब्बत के सीमांत क्षेत्र में तस्करी, मादक पदार्थों , हथियारों  की तस्करी और देश की प्रभुसत्ता व राजनीतिक सत्ता को नुकसान पहुंचाने वाली गैरकानूनी अपराधी कार्यवाइयों पर दृढ़ प्रहार करेगा।

पेइचिंग में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने वाले फू होंग य्वू ने संवाददाताओं से कहा कि चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय की सीमांत टुकड़ी ने तिब्बत के सीमांत क्षेत्र के पोर्टों एवं प्रमुख सड़कों की निगरानी को मजबूत किया है और सीमांत परिस्थिति के परिवर्तन पर घनिष्ठ ध्यान दिया है।चीन सीमांत क्षेत्रों की निगरानी को मजबूत करके तिब्बती सीमांत क्षेत्र की स्थिरता की पूरी रक्षा करेगा।