2009-03-09 10:10:57

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा कानून निर्माण की वैज्ञानिक शैली को सक्रिय रुप से आगे बढ़ाएगी

 

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष वू पांग क्वो ने नौ तारीख को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी में कार्य रिपोर्ट पेश करते समय कहा कि गत वर्ष के कार्य में स्थायी कमेटी वैज्ञानिक कानून निर्माण और लोकतांत्रिक कानून निर्माण को सक्रिय रुप से आगे बढ़ाएगी और कानून निर्माण की प्रक्रिया में आम नागरिकों की सुव्यवस्थित भागीदारी का विस्तार करेगी।

श्री वू पांग क्वो ने कहा कि वर्तमान स्थायी कमेटी के अध्यक्ष सम्मेलन के निर्णय के अनुसार, स्थायी कमेटी द्वारा विचारार्थ कानूनी मसौदों को सैद्धांतिक रुप से चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, महत्वपूर्ण कानून मसौदों को देश के प्रमुख प्रेस मीडिया पर भी जारी किया जाएगा, ताकि विस्तृत रुप से लोगों के मतों को सुना जा सके । इस के साथ-साथ, कानून निर्माण विभाग कानून मसौदों की महत्वपूर्ण समस्याओं पर गहन रुप से अनुसंधान भी करेगा , संगोष्ठी का आयोजन करने आदि के तरीकों से संबंधित पक्षों के साथ पूरा संपर्क व सलाह मश्विरा करेगा और कानून मसौदे को परिपक्व भी करेगा।

श्री वू पांग क्वो ने कहा कि गत वर्ष चीन के स्छ्वान प्रांत के वन छ्वांग में भूकंप आने के बाद स्थायी कमेटी ने भूकंप रोकथाम और विपत्ति का मुकाबला करने के लिए कानून में संशोधन के मसौदे को प्रमुख मीडिया के जरिये समाज के सामने पेश किया और कुल मिलाकर 7300 से ज्यादा सुझाव हासिल किए। विभिन्न पक्षों के मतों को सुनने के बाद स्थायी कमेटी ने इस कानून का संशोधन किया और भूकंप मुकाबला की आपात राहत व्यवस्था को परिपूर्ण किया।