2009-03-08 16:49:26

सी छ्वांग प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुननिर्माण में सेवा संस्थापन सब से महत्वपूर्ण है

सी छ्वांग प्रांत के उपगवर्नर वे होंग ने 8 तारीख को पेइचिंग में कहा कि सी छ्वांग प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में नागरिकों के आवास ,शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी जन सेवा संस्थापन सब से महत्वपूर्ण है ।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सेवा संस्थापनों का पुनर्निमाण जनजीवन से जुडा है ।सी छ्वांग सरकार इस साल के अंदर शहरों ,कस्बों व गांवों के चिरस्थाई मकानों और 95 प्रतिषत नष्ट हुए स्कूलों व अस्पतालों का पुनर्निमाण पूरा करने की कोशिश करेगी ।

वेइ होंग के अनुसार वन छ्वांग भीषण भूकंप के कारण सी छवांग प्रांत को ग्रामीण इलाकों के 12 लाख 60 हजार परिवारों के लिए मकानों का पुननिर्माण करने की जरूरत है ।इस फरवरी के अंत तक 94 प्रतिशत से अधिक मकानों का निर्माण शुरू हुआ है ।शहरों व कस्बों में 3 लाख 10 हजार स्थाई फ्लेटों के पुनर्निमाण की जरूरत है ,जिन में से एक चौथाई फ्लेटों का निर्माण शुरू हो गया है ।इस के अलावा सी छ्वांग प्रांत में 9100 से अधिक स्कूलों और 4100 चिकित्सक संस्थाओं के पुननिर्माण की भी आवश्कता है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040