चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 7 तारीख को पेइचिंग में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेते समय कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के बीच स्थिर व तेज आर्थिक विकास को बनाए रखना चीनी अर्थव्यस्था कार्य का प्रमुख मुद्दा है ।कठिनाइयों व खतरे के सामने विभिन्न स्तरों की सरकारी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी उठानी चाहिए ।
उन्होंने हू पेइ प्रांत के प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक में भाग लेते समय विभिन्न व्यवसायों के पुनरूत्थान व अनाज सुरक्षा जैसे सवालों पर जन प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया ।उन्होंने कहा कि स्थिर व तेज आर्थिक विकास को बनाए रखना चीनी अर्थव्यस्था कार्य का प्रमुख मुद्दा और विभिन्न स्तरों की सरकारों का केंद्रीय कार्य है ।यह कार्य देश के आर्थिक व सामाजिक विकास की समग्र स्थिति ,व्यापक जन समुदाय के प्रत्यक्ष हितों ,तीस साल के सुधार व खुलेपन की उपल्बधियों और समाजवादी आधुनिक कार्य के दूरगामी विकास से जुडा है ,जो हमारे लिए एक गंभीर परीक्षा होगी।विभिन्न स्तरों की सरकारों को आर्थिक विकास और जन जीवन के सुधार को एक साथ जोडकर काम करना चाहिए ताकि आम जनता को इस से अधिक ठोस लाभ प्राप्त मिले और सामाजिक स्थिरता व सामंजस्य को बढावा मिले ।