चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष श्री वू बांग क्वो ने 7 तारीख को पेइचिंग में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के शान तूग प्रान्त के प्रतिनिधि मंडल की बैठक में भाग लेते समय कहा कि अर्थ के विकास की गारंटी देना चीन का प्राथमिक कार्य है। चीन अंदरूनी उपभोगता का विस्तार करके इस वर्ष में अर्थतंत्र के विकास का लक्ष्य पूरा करेगा।
श्री वू बांग क्वो ने जोर देते हुए कहा कि उद्योग की व्यवस्था को सुधारना और विकास करना चाहिए। विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले न के लिए कारोबारों की क्षमता भी बढ़ानी चाहिए।
उसी दिन शान तुंग प्रान्त के प्रतिनिधि मंडल के प्रतिनिधियों ने अर्थतंत्र के सतत व काफी तेज विकास की गारंटी करने और किसानों की आदमी बढ़ाने आदि समस्याओं पर भाषण भी दिये। (पवन)