2009-03-07 18:49:39

चीनी प्रतिरक्षा आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि चीन के प्रतिरक्षा खर्च को उन्नत करना उचित है

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक अधिवेशन में एलान किया गया कि वर्ष 2009 में चीनी प्रतिरक्षा का बजट चार खरब 80 अरब68 करोड़ और 60 लाख य्वान होगा, जो गत वर्ष से एक गुना बढ़ा । श्री वेई हो ने कहा कि इधर के वर्षों में चीनी प्रतिरक्षा खर्च की बड़ी वृद्धि हुई । लेकिन सांख्यकी आंकड़ों से देखा जाए, तो वर्ष 2009 के प्रतिरक्षा बजट दश के वित्तीय बजट का 6.3 प्रतिशत भाग बनता है, यह अनुपात पिछले कई वर्षों से कम हुआ। चीनी राष्ट्रीय सकल उत्पाद मूल्य में प्रतिरक्षा खर्च का अनुपात मात्र 1.4 प्रतिशत है, जो अमरीका के 5 प्रतिशत, ब्रिटेन के 2.4 प्रतिशत और रूस के 2.1 प्रतिशत से कम है ।

श्री वेई हो ने कहा कि चीन सेना के मशीनीकरण व सूचनाकरण के विकास सैनिकों के जीवन खर्च की उन्नति, राहत व आतंकी विरोधी कार्य में सैनिकों की भागीदारी आदि क्षेत्रों में अनुदान बढ़ाएगा । इस के साथ ही चीन संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापन, अंतरराष्ट्रीय आतंक विरोधी, आपात राहत कार्य, समुद्री डाकू पर हमला तथा क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग आदि गतिविधियों में भाग लेता है, इन क्षेत्रों में प्रतिरक्षा खर्च की उन्नति से गारंटी मिल सकता है ।(श्याओ थांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040