2009-03-07 18:25:50

चीन ने नान शान द्वीप समूह की समस्या को जटिल और विस्तृत न बनाने को कहा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 6 तारीख को मलाशिया के प्रधानमंत्री की नान शा द्वीप समूह में डान वान द्वीप पर अपनी प्रभुसत्ता की घोषणा के बारे में संवाददाताओं के सवालों के उत्तर में कहा कि चीन को आशा है कि संबंधित पक्ष इस विवादित समस्या को जटिल व विस्तृत बनाने की कार्यवाही न करेंगे ।

श्री छिन कांग ने कहा कि चीन को नान शा द्वीप समूह और आस पास के समुद्रीय क्षेत्रों पर अपनी अपरिहार्य प्रभुसत्ता प्राप्त है। चीन सलाह मशविरे के जरिये संबंधित विवादों को दूर करने को तैयार है। चीन को आशा है कि संबंधित पक्ष दक्षिणी चीनी समुद्र के विभिन्न पक्षों के कार्यवाही घोषणा पत्र का पालन कर सकेंगे और दक्षिणी चीनी समुद्र क्षेत्र में शांति व स्थिरता की रक्षा कर सकेंगे। (पवन)