2009-03-07 18:22:18

चीन के विदेशमंत्री ने चीन की विदेश नीति और विदेश संबंध पर संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर दिये

चीन की 11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन में 7 तारीख की सुबह पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन आयोजित हुआ। चीन के विदेशमंत्री यांग ज्ये छी ने चीन की विदेश नीति और विदेश संबंध के बारे में संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर दिये ।

श्री यांग ज्ये छी ने गत वर्ष में चीन के विदेश संबंध में बड़ी उपलब्धियों का सारांश निकाला और इस वर्ष में चीन की विदेश नीति के मुख्य विषयों का परिचय दिया। जिन में चीन के अर्थतंत्र का सतत व काफी तेजी से विकास होने की गारंटी देना, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करना, चीन के अन्य देशों के साथ संबंध मजबूत और विकास करना आदि शामिल हैं।

विश्व वित्तीय संकट के बारे में श्री यांग ज्ये छी ने कहा कि चीन विभिन्न देशों के साथ संकट का मुकाबला करने के लिए सहयोग करने को तैयार है। चीन अंतर्राष्टरीय वित्तीय व्यवस्था और निगरानी व्यवस्था को सुधारने, वित्तीय बाजार को स्थिर बनाने के लिए कोशिश करेगा।

विदेश संबंध के बारे में श्री यांग ने कहा कि चीन और अमरीका की नयी सरकार के बीच संबंध की शुरुआती अच्छी है। चीन अमरीका के साथ दोनों देशों के संबंध आगे बढ़ाने को तैयार है। चीन रूस के साथ संबंध मजबूत करेगा। चीन जापान के साथ खाद्य पदार्थों की सुरक्षा की समस्या पर सहयोग मजबूत करने को भी तैयार है।

चीन और फ्रांस के साथ संबंध में उत्पन्न सवाल की चर्चा में श्री यांग ने कहा कि इस समस्या की जिम्मेदारी चीन पर नहीं है । उन्हें आशा है कि फ्रांस चीन के भारी चिन्तित सवालों के प्रति सही व सकारात्मक प्रतिक्रिया कर सकेगा। वे फ्रांस के साथ चीन के संबंध के दीर्घकालिक विकास पर आश्वस्त हैं ।

उन्होंने जलवायु परिवर्तन, चीन यूरोप संबंध आदि समस्याओं पर संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिये । (पवन)