चीनी विदेस मंत्री श्री यांग चहछी ने सात तारीख को ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन के संवाददाता सम्मेलन में आशा जतायी कि विश्व के विभिन्न देश अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार एक दूसरे का सम्मान करने वाले सिद्धांत के तहत दलाई सवाल का निपटारा करेंगे ।
उन्होंने संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दलाई लामा एक मात्र धार्मिक व्यक्ति नहीं है, वह एक राजनीतिक निष्कासित व्यक्ति भी है । चीन सरकार और दलाई के बीच का अंतरविरोध कोई धार्मिक सवाल, मानवाधिकार सवाल, जातीय सवाल और सांस्कृतिक सवाल नहीं है, यह चीन की पुनरेकीकरण को बनाए रखने और चीन से तिब्बत के विभाजन की अनुमित देने वाला सवाल है । विश्व के किसी भी देश को चीन के साथ संबंध के निपटारे के दौरान दलाई की यात्रा और अपने देश की प्रदेशिक भूमि में दलाई की स्वाधीनता वाली कार्रवाई की अनुमित न देना चाहिये यह अंतरराष्ट्रीय संबंध के मापदंड का अर्थ है ।
श्री यांग चहछी ने कहा कि चीन की आशा है कि विभिन्न देश दलाई सवाल के निपटारे के वक्त अंतरराष्ट्रीय संबंध मापदंड का समादर करेंगे, अंतरराष्ट्रीय कानून का समादर करेंगे, चीनी संविधान का समादर करेंगे और चीन के जातीय क्षेत्रीय स्वशासन कानून का समादर करेंगे ।(श्याओ थांग)