दोस्तो, चीन युरोप बौद्धिक संपदा अधिकार उच्च स्तरीय मंच छै तारीख को ब्रुसेल्स में आयोजित हुआ । चीनी सहायक वाणिज्य मंत्री छुंग छ्वान, युरोपीय आयोग के व्यापार जनरल विभाग के उप प्रधान पिटर पालस और युरोपीय पेटेंट ब्यूरो के उप निदेशक विम वान देर एइक ने मंच पर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग तौर पर भाषण दिये । दोनों पक्षों का समान विचार है कि चीन व युरोप के बीच बौद्धिक संपदा अधिकार सहयोग द्विपक्षीय संबंध क विकास दीर्घकालिक हितों से मेल खाता है, सहयोग की संभावनाएं बहुत विशाल है ।
श्री छुंगछ्वान ने अपने भाषण में युरोपीय पक्ष के व्यक्तियों को इधर के वर्षों में बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण के क्षेत्र में चीन की कोशिशों से अवगत कराया और माना कि बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण चीन के विकास के लिए अत्यावश्यक भी है । उन्होंने कहा:
"चीनी और युरोपीय जनता के पास बड़ी सृजनात्मक शक्तियां है । उन्होंने शानदार इतिहास रचा । बौद्धिक संपदा अधिकार वैज्ञानिक व तकनीकि प्रगति तथा आर्थिक विकास को बढावा देने की भूमिका कोई शंकित नहीं है । वर्तमान विश्व में दिन गुना रात चौगुना वैज्ञानिक व तकनीकि विकास हो रहा है, बौद्धिक संपदा अधिकार दिन ब दिन देश के विकास के रणनीतिक संसाधन व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा शक्तियों का मूल तत्व बन गया । इस तरह बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण चीन और युरोप के समान हितों से मेल खाता है ।"
मंच में उपस्थित युरोपीय आयोग के व्यापार जनरल विभाग के उप प्रधान श्री बालस का विचार है कि चीन और युरोप आर्थिक क्षेत्र में एक दूरसे के पूरक हैं, बौद्धिक संपदा अधिकार क्षेत्र में सहयोग को मज़बूत करना दोनों पक्षों के समान लक्ष्य को साकार करने के लिये मददगार सिद्ध होगा । उन्होंने कहा:
"चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ ने जनवरी के अंत में युरोपीय संघ के मुख्यालय की यात्रा के दौरान युरोपीय आयोग के अध्यक्ष बारोसो के साथ बराबर व्यापार व समन्वित देशीय आर्थिक नीति अपनाने की आवाज उठायी । बौद्धिक संपदा अधिकार क्षेत्र में युरोपीय संघ ने चीन के साथ वार्ता को मज़बूत करने का फैसला किया, जबकि चीन प्रगति व समझ की खोज कर रहा है । इस से जाहिर है कि बौद्धिक संपदा अधिकार चीनी आर्थिक विकास के लिये निहायत जरूरी है ।"
श्री बालस ने बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण क्षेत्र में चीन सरकार द्वारा की गई विभिन्न कोशिशों का उच्च मूल्याकन किया और कहा कि युरोपीय संघ इसी क्षेत्र में चीन की कोशिशों का समर्थन करना जारी ऱखने को तैयार है ।
युरोपीय पेटेंट ब्यूरो के उप निदेशक श्री एइक का विचार है कि बौद्धिक संपदा अधिकार क्षेत्र में चीन के साथ सहयोग युरोप चीन सहयोग की आदर्श मिसाल मानी जा सकती है । उन का कहना है:
"युरोपीय संघ और चीन के बीच संबंधित वार्ता व्यवस्था के समर्थन में बौद्धिक संपदा अधिकार क्षेत्र में दोनों पक्षों के सहयोग ने द्विपक्षीय आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक आवाजाही पर प्रभाव डाला । चीन और युरोपीय पेटेंट ब्यूरो के बीच दीर्घकालिक सहयोग परम्परा बन गया । हम इस प्रकार के सहयोग को मूल्यवान समझते हैं ।"
मंच के बाद आयोजित संयुक्त न्यूज़ ब्रीफिंग में श्री छुंगछ्वान ने बल देते हुए कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण को मज़बूत करना चीन के विकास के दीर्घकालिक हितों से मेल खाता है । बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण क्षेत्र में सरकार, कारोबार और समाज तीनों पक्षों की क्षमता उन्नत करना चाहिए, आशा है कि युरोपीय संघ इसी क्षेत्र में चीन की ज्यादा मदद कर सकेगा । उन्होंने कहा कि लगातार विस्तार हो रहे वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए सहयोग को मज़बूत कर समान रूप से व्यापार संरक्षणवाद पर रोक लगाना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की समान अभिलाषा है । बौद्धिक संपदा अधिकार चीन व युरोप की समान रूचि वाला महत्वपूर्ण सवाल है, विश्वास है कि वार्ता व आदान प्रादान की लगातार मज़बूती के चलते बौद्धिक संपदा अधिकार चीन युरोप सहयोग का रोशनीदार बिंदु बन जाएगा ।