2009-03-07 16:48:34

ल्हासा के उप मेयर ने कहा कि तथ्यों से जाहिर है कि तिब्बती स्वाधीनता तत्व जनसमुदाय आधार से वंचित

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा के उप मेयर श्री श्री चिग्मे नाम्ग्याल  ने छह तारीख को पेइचिंग में कहा कि दसियों वर्षों की अपनी आपबीती से तिब्बती जनता को स्पष्टः मालूम हुआ कि कौन तिब्बत के कल्याण के लिए कोशिश कर रहा है और कौन तिब्बत को क्षति पहुंचा रहा है । चंद कुछ तिब्बती स्वाधीनता तत्व जनसमुदा  आधार से वंचित हुए हैं , विश्वास है कि तिब्बत का भविष्य और उज्जवल होगा ।

श्री चिग्मे नाम्ग्याल ने कहा कि गत पचास वर्षों में ल्हासा समेत तिब्बती क्षेत्रों में भारी परिवर्तन आया, वर्तमान में तिब्बत की राजनीति स्थिर है, आर्थिक व सामाजिक कार्य का तोज़ विकास हो रहा है और नागरिकों की धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता को पूर्ण रूप से संरक्षण व समादर मिल गया है , तिब्बती जनता अमन चैन से जीवन बिता रही है ।

उन्होंने कहा कि समाजवादी रास्ते पर तिब्बत का डटा रहना इतिहास की अनिवार्यता  व जनता का विकल्प भी है । कोई भी शक्ति इस तथ्य को नहीं बदल सकती ।  दलाई ग्रुप तिब्बत का विभाजन कर रहा है और तिब्बती जनता को क्षति पहुंचा रहा है । सिलसिलेवार तथ्यों से जाहिर है कि तिब्बती स्वाधीनता तत्व  तिब्बत में जनसमुदाय बुनियाद से वंचित हुए  हैं, वे जरूर विफल होकर ही रहेंगे  । (श्याओ थांग)