2009-03-07 16:37:44

ल्हासा के उप मेयर का कहना है कि तिब्बत का पर्यटन बुनियादी दौर पर बहाल हो चुका है

चीनी जन लाजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा के उप मेयर चिग्मे नाम्क्याल  ने छै तारीख को पेइचिंग में कहा कि 14 मार्च दुर्घटना के  प्रभाव में वर्ष 2008 में तिब्बत में आने वाले पर्यटकों की संख्या कम हुई, लेकिन वर्तमान में तिब्बत का पर्यटन बुनियादी तौर पर बहाल हो चुका है , विस्वास है कि चालू वर्ष पर्यटकों की संख्या में  वृद्धि होगी ।

श्री चिग्मे नाम्ग्याल ने कहा कि छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग ने तिब्बत और ल्हासा के विकास के लिए भारी परिवर्तन ला दिया है  और अनुकूल स्थिति भी तैयार   की  है । वर्ष 2007 में तिब्बत ने 27 लाख पर्यटकों का सत्कार किया, पर्यटन आय कई अरब य्वान थी ।(श्याओ थांग)