चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की की राष्ट्रीय कमेटी की आर्थिक समिति के उपनिदेशक, पूर्व सांख्यकी ब्यूरो के प्रधान श्री ली देहश्वेई ने 6 तारीख को कहा कि चीन की मांग और नीहित आर्थिक वृद्धि शक्ति के अनुसार, लगातार कोशिशों के जरिए चालू वर्ष में चीनी जी.डी.पी. की वृद्धि दर आठ प्रतिशत साकार करना संभव होगा ।
श्री ली देहश्वेई ने कहा कि आठ प्रतिशत का लक्ष्य चीन की वर्तमान आर्थिक विकास की स्थिति और निहित वृद्धि स्तर के अनुसार तय किया गया है । यह वास्तविक स्थितियों पर आधारित है, कोई काल्पनिक नहीं है, और उस का महत्वपूर्ण अर्थ है ।
श्री ली देहश्वेई ने यह भी कहा कि चीन में वित्तीय संकट पैदा नहीं हुआ है। चीनी बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं के हिसाब-किताब बेरोकटोक हैं, जिन की वृद्धि गति तेज़ है और कोई नया ऋण भी नहीं है। चीन पर मात्र अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का प्रभाव पड़ा है ।(श्याओ थांग)