2009-03-06 18:47:28

हांगकांग व मकाउ की मीतियाओं ने सरकार की कार्य रिपोर्ट का उच्च मूल्याकन किया

5 तारीख को चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ द्वारा 11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन में पेश की गयी सरकार की कार्य रिपोर्ट पर हांगकांग व मकाओ के मीडिया का ध्यान गया हुआ है ।  हांगकांग व मकाओ के मीडिया का मानना है कि प्रधान मंत्री वन च्या पाओ द्वारा पेश की गयी सरकार की कार्य रिपोर्ट से वित्तीय संकट को पराजित करने का विश्वास जाहिर हुआ है।

हांगकांग के डा कों समाचार पत्र द्वारा जारी एक समीक्षा में कहा गया है कि सरकार की कार्य रिपोर्ट में ढांचे को श्रेष्ठता बनाने और सुधार बढ़ाने पर बल दिया गया है। सही नीति के तहत, 8 प्रतिशत की अर्थ वृद्धि को जरुर साकार किया जाएगा।

हांगकांग के वन ह्वी समाचार पत्र ने कहा है कि सरकार की कार्य रिपोर्ट में हांगकांग से संबंधित विषय की चर्चा की गयी है , जिस से  केंद्रीय सरकार का वित्तीय संकट का सामना करने में हांगकांग को समर्थन देने का विचार जाहिर हुआ है।

मकाओ दैनिक ने कहा है कि सरकार की कार्य रिपोर्ट में एक देश दो व्यवस्थाओं वाली   नीति को दोहराया गया है और वित्तीय संकट का सामना करने में हांगकांग व मकाओ को समर्थन देने के ठोस कदमों  की चर्चा की गयी है , ये कदम विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना करने में अधिक विश्वास दिला देंगे ।(होवेइ)