2009-03-06 18:38:17

थाईवानी मीडिया ने प्रधान मंत्री वन च्यापाओ द्वारा पेश की गई सरकारी कार्य रिपोर्ट का सकारात्मक मूल्यांकन किया

छह तारीख को थाईवान के अखबारों व पत्र पत्रिकाओं ने प्रमुख स्तंभों में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पूर्णाधिवेशन के उद्घाटन की रिपोर्ट दी और प्रधान मंत्री वन च्यापाओ द्वारा पेश की गई सरकारी कार्य रिपोर्ट का 《ल्यानहो पाओ》और《चीन टाईम्स》आदि प्रमुख अखबारों में विस्तृत रूप से श्री वन च्यापाओ द्वारा दी गई सरकारी कार्य रिपोर्ट के विषयों को प्रकाशित किया गया है।《ल्यानहो पाओ》अखबार में कहा गया है कि भूमंडलीय आर्थिक वित्तीय संकट की स्थिति में श्री वन च्यापाओ द्वारा पेश की गई सरकारी कार्य रिपोर्ट में चीनी जनता का नेतृत्व कर मुश्किलों को दूर करने पर ज्यादा ध्यान दिया गया है ।

《चीन टाईम्स》ने सरकारी कार्य रिपोर्ट में थाईवान से संबंधित भाग पर ध्यान दिया है, जिस में कहा गया है कि दोनों तटों का संबंध शिथिल हो रहा है , प्रधान मंत्री वन च्यापाओ ने अपनी सरकारी कार्य रिपोर्ट में थाईवान के संदर्भ में सदिच्छा व्यक्त की है। चीनी क्वोमिनतांग पार्टी के उप महासचिव चांग रोंग कोंग ने पांच तारीख की रात को कहा कि प्रधान मंत्री वन च्यापाओ द्वारा दी गई सरकारी कार्य रिपोर्ट और श्री च्या छिंगलिन द्वारा दी गई जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की रिपोर्ट में दोनों तटों के शांतिपूर्ण विकास पर बल दिया गया है । सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों तटों का संबंध शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर  है, अंतरराष्ट्रीय संगठनों की गतिविधियों में थाईवान की भागीदारी पर विचार-विमर्श किया जा सकता है, राजनीतिक और सैन्य सवाल पर विचार विमर्श कर दोनों के बीच शत्रुतापूर्ण स्थिति को समाप्त कर शांति समझौते को संपन्न करने के लिए अनुकूल स्थिति तैयार हो सकेगी । (श्याओ थांग)