2009-03-06 18:13:39

व्यापक प्रयोग के साथ विकसित तिब्बती भाषा

इधर के सालों में चीन सरकार तिब्बती भाषा के संरक्षण व विकास पर बड़ा महत्व देती है । 2003 में 3 करोड़ 30 लाख य्वान का अनुदान कर तिब्बती भाषी सोफ्टवेयर का विकास किया गया और सोफ्टवेयर प्रणाली 2007 में राष्ट्रीय सूचना उद्योग मंत्रालय द्वारा जांच परख से पारित हुई। यह प्रणाली सूचना युग में तिब्बती भाषा के ग्रहण, प्रचार और विकास के लिए एक अच्छा मंच बन गयी, जिस से तिब्बती भाषा में सोफ्टवेयर की कार्यक्षमता चीनी हान भाषा के बराबर स्तर पर पहुंची।

तिब्बती भाषा को आधुनिकीकृत करने के साथ साथ तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार तिब्बती भाषा के अध्यापन कार्य पर बड़ा महत्व देती है । तिब्बत में प्राइमरी स्कूल से लेकर हाई स्कूल तक सभी स्कूलों में तिब्बती भाषा का कॉर्स होता है। तिबब्त स्वायत्त प्रदेश के अनुवाद संपादन ब्यूरो के प्रधान, तिब्बती भाषा कार्य कमेटी के कार्यालय प्रधान छ्येवांगपांगच्यु ने कहाः

"तिब्बती भाषा तिब्बत में आम प्रयोग की भाषा और लिपि है, इस के अध्ययन, प्रयोग व विकास की आवश्यकता है। अध्ययन में तिब्बती जाति की श्रेष्ठ संस्कृति को विरासत में ग्रहण किया जा सकता है। तिब्बत में प्राइमरी स्कूल से हाई स्कूल तक सभी में तिब्बती भाषा का कॉर्स होता है और पढ़ाई के समय भी सुनिश्चित किए जाते हैं। तिब्बत विश्वविद्यालय, तिब्बत जातीय कालेज और तिब्बती भाषा कालेज तथा अन्य कुछ उच्च शिक्षालयों में तिब्बती भाषा में साहित्य का कॉर्स खोला गया है।"

तिब्बत विश्वविद्यालय तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का सब से बड़ा बहुमुखी विषयक उच्च शिक्षालय है और तिब्बत के लिए प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने तथा तिब्बत शास्त्र का अध्ययन करने वाला अहम केन्द्र है। हर साल वह तिब्बत को अनेकों सुयोग्य लोगों को प्रदान करता है । तिब्बत विश्वविद्यालय के उप कुलपति छांगएबा.छियांग ने कहाः

"विश्वविद्यालय तिब्बती भाषा के शिक्षा कार्य पर बड़ा महत्व देता है और अपने अधीन साहित्य कालेज भी है, जिस में तिब्बती भाषा के अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाता है। इस के अलावा हम दो भाषाओं की पढ़ाई पर भी ध्यान देते हैं । अब न केवल उच्च शिक्षालय में, बल्कि पूरे तिब्बत के स्कूलों में दो भाषाओं की शिक्षा प्रणाली कायम हुई है।"

तिब्बत में दो भाषा शिक्षा व्यवस्था का अर्थ है अनिवार्य शिक्षा के दौर में तिब्बती भाषा और देश भर में प्रचलित हान भाषा में शिक्षा देने से है । मानक चीनी भाषा को लोकप्रिय बनाने के जरिए तिब्बती और हान भाषा दोनों पर अधिकार करने वाले प्रतिभाओं को प्रशिक्षित किया जाता है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिक्षा विभाग के निरीक्षण अधिकारी दोचीछ्येवांग ने कहा कि तिब्बत के विभिन्न स्थानों में अपनी अपनी विशेषता के मुताबिक सफलतापूर्वक तीन किस्मों की द्विभाषी पढ़ाई प्रणाली विकसित की गयी है और प्राइमरी स्कूल के पहले साल से तिब्बती और हान भाषा में पढ़ाया जाता है। उन्हों ने कहाः

"द्विभाषी अध्यापन प्रणाली के अन्तर्गत पहली किस्म के अनुसार ग्रामीण व चरगाह क्षेत्रों के प्राइमरी स्कूलों में हान भाषा का कॉर्स खोला जाता है और अध्यापक सभी कॉर्सों को तिब्बती भाषा में पढ़ाते हैं। दूसरी किस्म के अनुसार हाई स्कूल से ऊपर तथा शहरी प्राइमरी व मीडिल स्कूलों में तिब्बती भाषा का कॉर्स खोला जाता है और हान भाषा में पढ़ाते हैं और तीसरी किस्म के अनुसार उच्च शिक्षालय में हान भाषा का कॉर्स खोला जाता है और विशेष विषयों में तिब्बती भाषा में पढ़ाते हैं ,जैसाकि तिब्बत चिकित्सा औषधि, तिब्बती साहित्य और तिब्बती जाति के इतिहास के विषय पर तिब्बती भाषा में पढ़ाते हैं।"

ल्हासा नार्मल उच्च शिक्षालय की तिब्बती भाषा कक्षा के छात्र जाबो को तिब्बती भाषा में बड़ी रूचि है, वे स्नातक होने के बाद तिब्बती भाषी शिक्षक बनना चाहता है और तिब्बती भाषा के विकास में अपना योगदान देना चाहता है। उन्हों ने कहाः

"बचपन से मैं तिब्बती और हान भाषा सीखता आया हूं, लेकिन मुझे ज्यादा तिब्बती भाषा पसंद है और स्नातक होने के बाद मैं शिकाजे में तिब्बती भाषा पढ़ाने जाऊंगा।"

तिब्बती भाषा के प्रयोग व विकास को बढ़ावा देने के लिए तिब्बत स्वायत्त प्रदेश अब सक्रिय रूप से तिब्बती भाषा में पुस्तकों को प्रकाशित कर रहा है । वर्तमान में सारे प्रदेश में तिब्बती भाषा में अनुवाद संस्थाएं सौ से अधिक कायम हुई हैं और हजार से ज्यादा लोग तिब्बती भाषा में अनुवाद का काम करते हैं । इधर के सालों में 441 किस्मों की पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं।

तिब्बत के विभिन्न स्थानों में सड़कों और गली–मोहल्लों में साइन बोर्ड तिब्बती व हान भाषा में देखने को मिलते हैं । तिब्बती जाति के लोग बोलचाल या भाषण में अपनी सुविधा के मुताबिक या तिब्बती भाषा में या हान भाषा का इस्तेमाल करते हैं। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के तिब्बती भाषा के अध्ययन, प्रयोग और विकास की नियमावली की गारंटी में तिब्बती भाषा का व्यापक प्रयोग किया जाता है और तिब्बती जनता अपनी जातीय भाषा के प्रयोग का पूरा अधिकार प्राप्त है।(चंद्रिमा)