2009-03-06 18:05:39

समूची चीनी जनता वित्तीय संकट के मुकाबले पर आश्वस्त

शह चा च्वांग शहर गये , छिंगताओ शहर गये और थाइय्वान शहर भी गये , काफी ज्यादा क्षेत्र गये थे , पर चालू वर्ष में ज्यादातर क्षेत्रों में रोजगार के मौके स्पष्ठतः कम हो गये हैं ।

हमारी कम्पनी के कारोबार ठीक से नहीं चलते हैं , कर्मचारियों के वेतन में कमी आयी है । आशा है कि सरकार नागरिकों को विश्वास दिला देगी , ताकि नागरिक निश्चिंत रूप से पैसे खर्च कर सके । वर्तमान में उन्हें पैसे खर्च करने में हिम्मत नहीं है ।

विश्व वित्तीय संकट के प्रभाव में आमदनी में कमी आयी है और नौकरी मिलना भी मुश्किल है , इधर आधे साल में चीनी नागरिक इस मामले से बहुत परेशान हैं । जबकि चीन सरकार के सामने आर्थिक वृद्धि की धीमी गति, गम्भीर रोजगार स्थिति और उपक्रमों के कठिन उत्पादन जैसी सिलसिलेवार चुनौतियां मौजूद हैं । वित्तीय संकट का मुकाबला करना और सतत व काफी तेज आर्थिक वृद्धि को सुनिश्चित बनाना चीन सरकार का सब से चिन्तित व समाधान का फौरी सवाल बन गया है ।

विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले के लिये गत वर्ष के उत्तरार्द्ध में चीन सरकार ने घरेलू मांग के विस्तार व वृद्धि की गारंटी को सरकारी कामों के प्रमुख कार्य का रुप दिया और सकारात्मक वित्तीय नीति व समुचित ढीली बैंकिंग नीति अपनायी, साथ ही चालीस खरब य्वान पूंजी निवेश योजना , लौहा इस्पात , टेक्सटाइल व वाहन समेत दस प्रमुख उद्योगों के उत्थान इत्यादि सिलसिलेवार नीतिगत गदम भी उठा दिये । चीन सरकार के वित्तीय संकट के मुकाबले कदमों को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा व चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के पूर्णाधिवेशनों में हिस्सेदारों ने निश्चित किया है । चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की प्रतिनिधि सुश्री छी श्याओ चिन एक राजकीय मिलकियत वाले टेक्सटाइल कारोबार की अधिकारी हैं , उन्हों ने परिचय देते हुए कहा कि सरकार की टेक्सटाइल उद्योग को उत्थान बढाने की योजना कारोबारों द्वारा वर्तमान दुर्दशा से पिंड छुड़ाये जाने के लिये लाभदायक है । 

टेक्सटाइल उद्योग के सामने मौजूद वर्तमान दुर्दशा की दृष्टि से देखा जाये , अभी अभी निर्धारित टेक्सटाइल उद्योग की उत्थान योजना ने इसी उद्योग की स्पष्ट भूमिका निश्चित की है , टेक्सटाइल उद्योग हमारे देश के अर्थतंत्र का परम्परागत स्तंभ उद्योग और जन जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण व्यवसाय भी है , उस ने बाजार को समृद्ध बनाने , आयात का विस्तार करने , रोजगार दिलाने और निसानों की आय में वृद्धि बढाने में अत्यंत अहम भूमिका निभायी है ।

हालांकि वित्तीय संकट के मुकाबले और आर्थिक प्रोत्साहन नीति को कार्यांवित किये हुए काफी ज्यादा समय नहीं हुआ है , पर समयानुकूल व प्रबल होने की वजह से इन कदमों से परिणाम प्रकाश में आने लगे हैं । 6 मार्च को हुई एक न्यूज ब्रीफिंग में चीनी राजकीय विकास व सुधार आयोग के प्रधान श्री चांग फिंग ने संकेत दिया है कि कुछ आर्थिक आंकड़ों से जाहिर है कि चीनी अर्थव्यवस्था की बहाली नजर आ रही है । 

उन्हों ने कहा कि मेरे ख्याल से उठाये जाने वाले कदम शक्ततशाली हैं और सार्थक भी हैं । कुछ आंकड़ों ने लुढकने पर रोक लगाने और उत्थान आने के आसार की अभिव्यक्ति की है ।

प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने पांच मार्च को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पूर्णाधिवेशन में प्रस्तुत सरकारी कार्य रिपोर्ट में स्पष्टतः जताया कि संकट का मुकाबला करना और आर्थिक वृद्धि को बनाये रखना चीन सरकार का चालू वर्ष का प्राथमिक कार्य ही है । उन्हों ने बल देते हुए कहा कि चीनी आर्थिक व सामाजिक विकास की मूल स्थिति व दीर्घकालिक उम्दा रुझान में कोई बदलाव नहीं आया है , भारी घरेलू मांग और पर्याप्त धनराशि जैसे अनुकूल तत्वों से चीन कठिनाइयों और चुनौतियों को दूर करने पर पूरा आश्वस्त है ।

आम नागरिकों के लिये वर्तमान गम्भीर स्थिति में नौकरी मिलना अत्यंत महत्वपूर्ण है । और अधिक लोगों को रोजगार दिलाने के लिये चीन सरकार चालू वर्ष में रोजगार के ज्यादा मौके , व्यसायिक प्रशिक्षण और मझौले व छोटे आकार वाले कारोबारों को और अधिक रोजगार दिलाने को प्रोत्साहन देने में भारी धन राशि लगा देगी , ताकि कठिन स्थिति में फंसे लोगों , बेरोजगारों , विश्वविद्यालय स्नातकों व किसान मजदारों को रोजगार मिल सके ।