2009-03-06 17:49:28

पाक मीडिया ने कहा कि राजनीतिक सलाहकार चीनी समाजवादी जनवादी व्यवस्था का महत्वपूर्ण संगठित भाग है

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की  ग्यारहवीं राष्ट्रीय समिति का दूसरे पूर्णाधिवेशन तीन तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ, जिस पर पाकिस्तान की मीडिया संस्थाओं का ध्यान केंद्रित हुआ है ।

पाक संयुक्त समाचार एजेंसी ए.पी.पी. ने चार तारीख को लेख प्रकाशित कर कहा कि चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन चीनी विभिन्न जनवादी पार्टियों व निर्दलीय  व्यक्तियों के खुलेआम व समानता के साथ राजनीतिक मामलों में भाग लेने वाला मंच है, यह चीनी समाजवादी जनवादी व्यवस्था की महत्वपूर्ण संस्था है ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष श्री च्या छिंगलिन ने अपनी कार्य रिपोर्ट में कहा कि बीते एक साल में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभायी है ।
रिपोर्ट में कहा गया कि जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के 2106 सदस्य नौ दिनों में चीन के विकास समेत अनेक सवालों पर विचार विमर्श करेंगे, और अपने सुझाव पेश करेंगे । (श्याओ थांग)