2009-03-06 17:07:53
श्री लीयी:औद्योगिक उत्पादन में आ रही गिरावट पर रोक लगाने के लिए पुनरुत्थान योजना का कार्यान्वयन किया जाए
चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्री श्री ली यी ने 5 तारीख को पेइचिंग में कहा कि वर्तमान में औद्योगिक बदलाव और पुनरुत्थान योजना के ठोस उपायों पर विचार किया जा रहा है, जिस का जोर औद्योगिक अर्थतंत्र के लुढकने पर शीघ्र ही रोक लगाना है ।
श्री ली यी ने कहा कि औद्योगिक बदलाव व पुनरुत्थान योजना तीन साल चलेगी, लोकिन चालू वर्ष और वर्तमान में इस के कार्यान्वयन का महत्वपूर्ण समय है । जहां तक किन किन ठोस परियोजनाओं और नीतियों का ताल्लुक है , अब उन पर विचार विमर्श किया जा रहा है । उन का मानना है कि समूचे देश की समान कोशिशों के जरिए कुछ व्यवसायों व कुछ क्षेत्रों की औद्योगिक आर्थिक स्थिति में बेहतर आसार नजर आया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के कारण स्थिति फिर भी गंभीर है।(श्याओ थांग)