चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के स्थाई सदस्य एवं तिब्बती जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के उपाध्यक्ष एवं चीनी बौद्ध धार्मिक संध की तिब्बती शाखा के उपाध्यक्ष डूप्कांग टूप्डेन केडूप ने संवाददाताओं से इन्टरव्यू के समय कहा कि तिब्बत में मुट्ठी भर अलगाववादी तत्व सामाजिक आधार से वंचित हुए हैं।
डूप्कांग टूप्डेन केडूप ने कहा कि 14 मार्च हिंसक घटना का जल्द से जल्द समाधान किए जाने का सब से महत्वपूर्ण कारण है तिब्बत में विभिन्न जातियों की जनता का समर्थन। मुट्ठी भर अलगाववादी तत्वों को लोगों से समर्थन नहीं मिला है ।
डूप्कांग टूप्डेन केडूप ने कहा कि तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद, तिब्बत का विकास करने के लिए चीनी केंद्रीय सरकार ने बड़ा समर्थन दिया है। वर्तमान में तिब्बत इतिहास में सब से अच्छे दौर से गुज़र रहा है, तिब्बत में सभी लोग सुख पूर्वक जीवन बिता रहे हैं।(होवेइ)