2009-03-06 15:46:03

चीन सरकार द्वारा जारी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने की 40 खरब चीनी य्वान योजना का जोर जनजीवन, कृषि, गांवों व किसानों की समस्याओं और आधारभूत संस्थापनों की स्थापना पर

चीनी राजकीय विकास व रूपांतरण समिति के प्रधान च्यांग फिंग ने 6 तारीख को कहा कि चीन सरकार द्वारा जारी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने की 40 खरब चीनी य्वान योजना का जोर  निर्माण की पुनरावृति की रोकथाम  और  जनजीवन, कृषि, गांवों व किसानों की समस्याओं और आधारभूत संस्थापनों  की स्थापना पर लगाया जायेगा  ।

उसी दिन आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में च्यांग फिंग ने परिचय देते हुए कहा कि 40 खरब चीनी य्वान की योजना में चीनी केंद्रीय सरकार प्रत्यक्ष रुप से 11 खरब 80 अरब चीनी य्वान जुटाएगी , बाकी धन राशि स्थानीय सरकारें व समुदाय लगा देगा । 40 खरब चीनी य्वान की योजना में 15 खरब चीनी य्वान का प्रयोग आधारभूत संस्थापनों की स्थापना में  किया जाएगा, 10 खरब चीनी य्वान का वनछुआन भूकम्प क्षेत्र के पुननिर्माण में प्रयोग किया जाएगा।

चीनी वित्त मंत्री श्ये श्यू रेन ने उसी दिन कहा कि इस साल में सार्वजनिक निवेश में चीनी   केंद्र सरकार 9 खरब चीनी य्वान की पूंजी लगाएगी, इस निवेश को प्रमुख रुप से कृषि के आधारभूत संस्थापनों  , गांवों के विकास और भूकंप के बाद पुनर्निमाण में  प्रयोग किया जाएगा।

पता चला है कि 40 खरब चीनी य्वान के निवेश की अंतिम तिथि वर्ष 2010 के अंत में है। 40 खरब चीनी य्वान की निगरानी करने के लिए चीनी केंद्रीय सरकार ने 24 जांच दल बनाए हैं।(होवेइ)