2009-03-06 11:12:30

चीनी ध्वंसक जहाज शांति 2009 सैन्य अभ्यास के लिए पाकिस्तान पहुंचा

शांति 2009 सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए चीनी नौसेना का क्वान चाओ ध्वंसक जहाज गुरूवार की दोपहर को पाकिस्तान के कराची में पहुंचा ।बंदरगाह पर पाकिस्तानी नौसेना और पाकिस्तान में रह रहे प्रवासी चीनियों ने चीनी नौसेना के स्वागत के लिए एक भव्य समारोह आयोजित किया ।

स्वागत समारोह के बाद पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत लो चो ह्वी और प्रवासी चीनियों के प्रतिनिधियों ने क्वांग चो ध्वंसक जहाज का दौरा किया और चीनी नौसेना के अधिकारियों व सैनिकों को अभिवादन दिया ।

क्वांग चाओ मिसाइल ध्वंसक जहाज सितंबर 2004 में चीनी नौसेना की सेवा में आया ।इस की लंबाई 155 मीटर ,चौडाई 17 मीटर , सब से बडी डिसप्रेसमेंट 5800 टन से अधिक और सब से तेज गति तीस क्नोट है ।जहाज मिसाइल व्यवस्था ,पनडुब्बी जहाज भेदी व्यवस्था ,इलेक्ट्रानिक्स युद्ध व्यवस्था और हेलिकप्टर व्यवस्था से लैस है ।दौरे के बीच जहाज के कैप्टन ली पिंग ने मीडिया को इस सैन्य अभ्याम में भाग लेने के मकसद का परिचय किया ।उन्होंने कहा ,चीनी फौजी आयोग के अध्यक्ष हू चिन ताओ ने इस सैन्य अभ्यास में भाग लेने की मंजूरी दी । शांति 2007 सैन्य अभ्यास के बाद यह दूसरी बार है कि चीनी नौसेना इस तरह की संयुक्त अभ्यास में भाग लेगी ।हमारा मुख्य उदेश्य है कि इस में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के साथ समुद्र पर गैरपरंपरागत सुरक्षा क्षेत्र की आवाजाही व सहयोग करना ताकि व्यावहारिक कदम से विश्व और क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखने में सकारात्मक भूमिका निभाया जाए ।इस से जाहिर होगा कि चीन एक बडे देश की जिम्मेदारी व कर्तव्य उठा रहा है ।

ध्यान रहे वर्ष 2007 में चीनी नौसेना ने पाकिस्तान में आयोजित शांति 2007 बहुदेशीय संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लिया था और सफलता से विभिन्न अभ्यास पूरा किया ।इस बार एक विशेषता है कि चीन ने दस मरीन कमांडो भेजे ,जो पहली बार अंतरराष्ट्रीय सैन्य मंच पर दिखाई देंगे ।विभिन्न मीडिया चीनी मरीन कमांटो के आगमन पर बडा ध्यान दे रहा है ।चीनी कमांडो दस्ते के कैप्टन सुन हो को अभ्यास पूरा करने पर पक्का विश्वास व्यक्त किया ।उन्होंने कहा ,हमारे देश व हमारी सेना की ओर ऐसी बडी गतिविधि में भाग लेना हमारे लिए बडी गौरव की बात है ।हम बहुत खुश हैं ।हम ने बडी तैयारी की है ।हमारे दस सदस्य वायु विमान उड़ा सकते हैं, पैराशूटिंग कर सकते हैं और समुद्र में डाइविंग भी कर सकते हैं ।हमारी कार्यक्षमता मजबूत है ।हमें इस सैन्य अभ्यास को पूरा करने की क्षमता ,विश्वास व संकल्प है ।

शांति 2009 बहुदेशीय संयुक्त सैन्य अभ्यास पाकिस्तानी नौसेना द्वारा आयोजित है ।इस सैन्य अभ्यास के समंवय केंद्र के निदेशक बाबर बिलाल के अनुसार पाकिस्तान के अलावा चीन ,अमरीका ,ब्रिटेन ,फ्रांस ,जापान व तुर्की समेत 11 देशों की नौसेना लडाकू जहाज ,विमान व विशेष लडाकू दस्ते भेजकर इस में भाग लेंगी ।अन्य कुछ देशों ने सैनिक पर्यवेक्षक भेजे हैं ।इस संयुक्त सैन्यि अभ्यास दो चरणों में चलेगा यानी समुद्रीय तट पर विशेष लडाकू दस्तों का अभ्यास और समुद्र पर सैन्य अभ्यास ।अभ्यास के मुख्य विशेष में समुद्र पर तलाशी व बचाव ,समुद्री लुटेरों के खिलाफ काररवाई और फ्लीट प्रतिरक्षा शामिल है ।समुद्री तट के अभ्यास के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुद्र सुरक्षा सवाल पर एक संगोष्ठी भी आयोजित होगी ।

पांच तारीख की शाम पांच बजे इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने झंडा फहराने की रस्म में भाग लिया ।

संगीत के बीच सैन्य अभ्यास में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के राष्ट्रीय झंडे कराची बंदरगार में फहराये गये ।दो दिन तक बहुदेशीय नौसेना अभ्यास औपचारिक रूप से शुरू हआ ।

चीनी नौसेना की उपस्थिति पर इस संयुक्त अभ्यास में भाग लेने वाले पाकिस्तानी ध्वंसक जहाज के कमांडर कमरान हान ने उच्च मूल्यांकन किया ।उन्होंने कहा ,चीन विश्व स्थिरता व सुरक्षा को बनाए रखने खासकर समुद्री लुटेरों पर प्रहार करने और जहाजरानी मार्ग की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।आशा है कि शांति 2009 सैन्य अभ्यास एक मंच प्रदान करेगा ताकि हम विचारों व अनुभवों का आदान प्रदान कर सके ।क्षेत्रीय सुरश्रा बहुत महत्वपूर्ण है ।हमें अनुभवों का साझा करने की जरूरत है ।हम बहुत खुश हैं कि चीनी नौसेना इस अभ्यास में भाग लेंगी ।