4 तारीख को हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय फौजदारी अदालत ने युद्ध अपराध और मानवता-विरोधी अपराध के आरोप में सूडान के राष्ट्रपति बशीर की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया।
संबंधित सवालों का जवाब देते समय श्री छिन कांग ने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय फौजदारी अदालत के उक्त फैसले पर चिंता प्रकट करता है। चीन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की स्थाई समिति के सदस्य देश के रुप में क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की रक्षा करने के लिए कोशिश करता है। अंतर्राष्ट्रीय फौजदारी अदालत का उक्त निर्णय दारफूर सवाल का समाधान करने में विभिन्न देशों के प्रयासों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |